Move to Jagran APP

Mi Super Sale का तीसरा दिन, 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Redmi K20 Pro

Mi Super Sale हम आपको Redmi K20 Pro पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इस फोन को 4000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोटो साभार Xiaomi

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 04:41 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 04:41 PM (IST)
Mi Super Sale का तीसरा दिन, 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Redmi K20 Pro
Mi Super Sale का तीसरा दिन, 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Redmi K20 Pro

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर Mi Super Sale का आयोजन किया गया है। आज इस सेल का तीसरा दिन है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे पहले हमने आपको इस सेल में मिल रहे कुछ ऑफर्स की जानकारी दी थी जो Redmi 8 Dual, Redmi 8A, Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 8 Pro और Redmi Go से संबंधित थे। वहीं, आज हम आपको Redmi K20 Pro पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इस फोन को 4,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Mi Super Sale में Redmi K20 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट: फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 28,999 रुपये है। लेकिन इसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये (MRP) के बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया है। फोन के साथ 1,099 रुपये में Mi Screen Protect प्लान दिया जा रहा है। इसमें एक साल में दो बार स्क्रीन के एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज का क्लेम लिया जा सकेगा। इसके अलावा Mi Exchange के साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को No Cost EMI के तहत भी खरीदा जा सकेगा।

फोटो साभार: Xiaomi

Redmi K20 Pro के फीचर्स: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम के साथ आता है। वहीं, फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। फोन में 6.39 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गाय है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340x1080 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में गेम टर्बो 2.0 मोड दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच (टिपिकल) की बैटरी दी गई है जो 27W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में AI आधारित ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। इसका अपर्चर f/1.75 है। इसका दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 7 जनेरेशन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर मौजूद है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.