Move to Jagran APP

Mi India का जलवा, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 14 प्रतिशत बाजार पर किया कब्जा

Xiaomi ने उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 20000 से 45000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट में 14 प्रतिशत भारतीय बाजार पर कब्जा किया है। कंपनी का कहना है कि Mi 10i Mi 11X और Mi 11X Pro जैसे स्मार्टफोन के दम पर हमने भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाई है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 06 Jul 2021 06:57 PM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:53 AM (IST)
Mi India का जलवा, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 14 प्रतिशत बाजार पर किया कब्जा
Mi 11 Lite स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, IANS। चीन के स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अहम उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 20,000 से 45,000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट में 14 प्रतिशत भारतीय बाजार पर कब्जा किया है। कंपनी का कहना है कि Mi 10i, Mi 11X और Mi 11X Pro जैसे स्मार्टफोन के दम पर हमने भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाई है। यह जानकारी मार्केट रिसर्च कंपनी Counterpoint की रिपोर्ट से मिली है।

loksabha election banner

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन का कहना है कि हमने एमआई के साथ सफल प्रौद्योगिकियों को लाने और मोबाइल नवाचार के लिए नए मानक स्थापित करने पर ध्यान दिया है। उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय बाजार में Mi 10 और Mi 11 सीरीज लॉन्च करने का मकसद था कि अपने यूजर्स को बेहतर तकनीक के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करना।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि शाओमी ने हाल ही में Mi 11 सीरीज के Mi 11 लाइट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एमआई 11 लाइट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Mi 11 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64MP है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

Mi 11 Lite स्मार्टफोन के 4G मॉडल में Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। जबकि यूजर्स को इस फोन के 5G मॉडल में Snapdragon 780G चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4250 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है। साथ ही इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.