Move to Jagran APP

Moto E7 Plus से लेकर POCO X3 तक इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई नए स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस महीने कई नए स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे चुके हैं और कई लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस हफ्ते भी बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जिनका यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट

By Renu YadavEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 08:46 AM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 07:41 AM (IST)
Moto E7 Plus से लेकर POCO X3 तक इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई नए स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक इंडस्ट्री में आजकल काफी हलचल देखी जा रही है। फोन निर्माता कंपनियां आए दिन नए स्मार्टफोन और सीरीज को बाजार में उजार रही हैं। इस हफ्ते भी कई नए स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिनमें आज लॉन्च होने वाली Realme Narzo 20 सीरीज भी शामिल हैं। इसके अलावा Moto E7 Plus और OPPO Reno4 SE समेत कई डिवाइसेज इस हफ्ते देखने को मिलेंगे। यहां हम इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

loksabha election banner

POCO X3: कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह कंफर्म कर दिया है कि POCO X3 भारतीय बाजार में 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वैसे बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा कैमरा और वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन देखने को मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी और Snapdragon 732G प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए जा सकता हैं। 

Moto E7 Plus: यह स्मार्टफोन भी भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें ड्यूल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध हो सकती है। इसे Snapdragon 460 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। भारत से पहले इसे यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है और उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत में 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। 

Samsung Galaxy S20 Fan Edition: Samsung अपने Fan Edition को ग्लोबली लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और Galaxy S20 Fan Edition को 23 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, 120Hz​ रिफ्रेश रेट और 6GB रैम जैसे फीचर्स दिए जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। 

Vivo V20 SE: यह स्मार्टफोन मलेशिया में 24 सितंबर को लॉन्च होगा और उम्मीद है कि कंपनी इसके साथ ही इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन से भी पर्दा उठा सकती है। Vivo V20E को लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का फ्रंट कैमरा 44MP का होगा और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ​उपलब्ध होगा। इसे Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.