नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global के लो बजट स्मार्टफोन Nokia C3 की कीमत में कटौती की गई है। अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को मौजूदा कीमत से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, स्पष्ट कर दें कि Nokia C3 की कीमत में हुई कटौती को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यह नई कीमत के साथ लिस्ट हो गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।
Nokia C3 की नई कीमत
Nokia C3 के बेस वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद यूजर्स इस स्मार्टफोन के 2GB + 16GB स्टोरेज मॉडल को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 3GB +32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यह मॉडल 7,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था। यूजर्स इसे नोर्डिक ब्लू और सैंड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nokia C3 में 5.99 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दो स्टोरेज मॉडल दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है और इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। जहां यूजर्स 128GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Nokia C3 में एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है जो कि f/2.0 अर्पचर के साथ आता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 3,040mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO