Move to Jagran APP

Jio कुम्भ मेले के लिए लाया स्पेशल Kumbh Jiophone, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Reliance Jio ने कुम्भ जियोफोन की पेशकश की है। इसके जरिए लोगों को कुम्भ के बारे में हर जानकारी मिल सकेगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 12:06 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 07:47 PM (IST)
Jio कुम्भ मेले के लिए लाया स्पेशल Kumbh Jiophone, मिलेंगे कई नए फीचर्स
Jio कुम्भ मेले के लिए लाया स्पेशल Kumbh Jiophone, मिलेंगे कई नए फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कुम्भ मेले की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रयागराज में कुम्भ मेले के दौरान भारी संख्या में लोग आते हैं। इन्हीं लोगों के लिए टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने कुम्भ जियोफोन की पेशकश की है। इसके जरिए लोगों को कुम्भ के बारे में हर जानकारी मिल सकेगी। साथ ही अगर किसी का कोई रिश्तेदार खो जाता है तो यह फोन इसमें भी आपकी मदद करेगा। आपको बता दें कि जियोफोन एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदा जा सकेगा। इसकी प्रभावी कीमत 501 रुपये है।

loksabha election banner

जानें कुम्भ जियोफोन में क्या होगा खास:

  • इस फोन में एक फैमिली लोकेटर फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए आपके लापता रिश्तेदार की लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी।
  • इस फोन के जरिए लोग जियोटीवी पर कुम्भ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख पाएंगे। वहीं, कुम्भ जियोफोन पर रेडियो की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
  • कुम्भ के बारे में जरूरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण अलर्ट की जानकारी भी इस फोन पर दी जाएगी।
  • दैनिक कुम्भ क्विज का आयोजन होगा जिसमें पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।

कुम्भ के बारे में हर उपयोगी सचूना होगी उपलब्ध:

  • कुम्भ की जानकारी
  • वास्तविक समय यात्रा सूचना (विशेष रेलगाड़ी, बसें आदि)
  • टिकट बुक करना और अप्डेट प्राप्त करना
  • स्टेशनों पर यात्री आश्रय
  • इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
  • क्षेत्र के मार्ग और नक्शे आदि
  • पूर्व प्रकाशित स्नान और धार्मिक दिवस कार्यक्रम
  • रेलवे कैम्प मेला समेत काफी कुछ

जियो के प्रवक्ता ने कहा कहा, “जियोफोन, लगातार नए नए इनोवेशन करने में अग्रणी है और कुम्भ जियोफोन की शरुआत ये दर्शाती है कि हम जियोफोन के ग्राहकों को प्रमुखता प्रदान करते हुए उन्हें बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जियोफोन, भारत में सबसे अधिक बिकने वाला फोन बन गया है, क्योंकि यह ग्राहकों को उनके पैसे का पूरा मूल्य प्रदान करता है और इसके साथ ही बेहतरीन सेवाओं की पेशकश करता है। हमें इस बात पर गर्व है कि भारत में हर कोई अब स्मार्टफोन को न्यनूतम 501 रुपये में प्राप्त कर सकता है और इसमें ऐसे फंक्शन और फीचर्स प्रस्तुत किए गए हैं जो कि भारत में बने हैं, भारत के लिए बने हैं और भारत द्वारा बनाए गए हैं।”

JioPhone खरीदने के लिए यूजर्स को अपना पुराना फीचर फोन देकर 501 रुपये में नया JioPhone मिल जाएगा। साथ ही उन्हें 6 महीने के लिए 594 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा। नए JioPhone में यूजर्स को कुम्भ की भी सभी सर्विसेज मिल जाएंगी। 

यह भी पढ़ें:

Apple अपने नए IPhone XI में देगा ट्रिपल रियर कैमरा! जानें लॉन्च तारीख समेत अन्य डिटेल्स

CES 2019: LG ने लॉन्च किया पहला मुड़ने वाला टीवी Signature OLED TV R

IRCTC पर एक ID से इस तरह करें 12 टिकट बुक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.