Move to Jagran APP

Jio vs Airtel Vs Tata Sky : जानिए किस प्लान पर मिल रहा ज्यादा डाटा और मुफ्त ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन

Jio ने में नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे जिसके जबाव में आज Airtel ने कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं।कुछ वक्त पहले Tata Sky broadband ने भी रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 04:26 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 10:20 AM (IST)
Jio vs Airtel Vs Tata Sky : जानिए किस प्लान पर मिल रहा ज्यादा डाटा और मुफ्त ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन
Jio vs Airtel Vs Tata Sky : जानिए किस प्लान पर मिल रहा ज्यादा डाटा और मुफ्त ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Jio Fiber के नए Broadband रिचार्ज प्लान के लॉन्च होने से मार्केट में हलचल मच गई है। Jio Fiber प्लान के इफेक्ट के चलते बाकी कंपनियों जैसे Airtel, Tata Sky Broadband की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान में संशोधन किया गया है साथ ही कुछ नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिस पर पहले के मुकाबले अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और मुफ्त में पेड ओटीटी कंटेंट का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। आइए जानते हैं हालिया लॉन्च बेस्ट ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान के बारे में- 

prime article banner

Tata Sky Broadband का नया प्लान

Tata Sky ब्रॉडबैंड का नया 300Mbps स्पीड और 500GB डाटा प्लान को प्रतिमाह, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर सब्सक्रिप्शन पर हिसाब से लॉन्च किया गया है। यह प्लान फ्री राउटर की सुविधा के साथ आता है। साथ ही इस प्लान का तिमाही, छमाही और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा फिक्स्ड 500GB प्लान के साथ डेटा रोलओवर (बचा हुए डेटा अगले महीने जुड़ जाना) का ऑप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नया प्लान फिलहाल बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, नई दिल्ली, पिंपरी चिंचवड, पुणे और थाने जैसे सर्किल्स में उपलब्ध है, जिसे जल्द देश के बाकी हिस्सों में लागू किया जा सकता है।

Tata Sky Broadband ब्रॉडबैंड प्लान 

प्लान    950 रुपए 1050 रुपए 1150 रुपए 1900 रुपए
प्रतिमाह डाटा लिमिट अनलिमिटेड अनलिमिटेड  अनलिमिटेड अनलिमिटेड
अधिकतम डाटा स्पीड 25mbps 50mbps 100mbps  300mbps 
राउटर फ्री राउटर की सुविधा फ्री राउटर की सुविधा फ्री राउटर की सुविधा फ्री राउटर की सुविधा

Reliance Jio Fiber का नया प्लान 

रिलायंस जियो ने 'नए इंडिया का नया जोश’ के नाम से नया जियो फाइबर प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 150mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिलती है। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को 4k सेट टॉप बॉक्स और 10 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। एक माह के फ्री ट्रायल के बाद ‘नए इंडिया का नया जोश’ टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू होगा। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा।399 रु प्रतिमाह वाले प्लान में 30mbps की स्पीड मिलेगी। यह सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है। इस प्लान में किसी भी तरह के OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा। Reliance Jio Fiber के 399 रु की तरह 699 रू वाले प्लान में भी ओटीटी ऐप्स नहीं मिलेंगे। लेकिन इस प्लान की स्पीड बड़कर 100mbps हो जाएगी। 999 रू और 1499 रू वाले प्लान्स में OTT ऐप्स की भरमार है। 999 रू में 150mbps स्पीड के साथ 1000 रू की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रू वाले प्लान में 1500 रू की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। 

Jio Fiber प्लान 

प्लान  399 रुपए   699रुपए 999रुपए    1499रुपए
अधिकतम डाटा स्पीड 30mbps    100mbps   150mbps  300mbps
 वॉयस कॉलिंग   अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड
 फ्री ट्रॉयल   हां    नही  नही  नही

 Airtel ब्रॉडबैंड प्लान 

Airtel की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel Xstream Bundle) को लॉन्च कर दिया गया है। Jio Fiber के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में Airtel ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा, Airtel Estream Android 4K टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह सभी प्लान कल यानी 7 सितंबर 2020 से लागू हो जाएंगे। इन प्लान का फायदा Airtel के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे। 

   399रुपए           799 रुपए  999 रुपए  1499 रुपए  3,999 रुपए 
 स्पीड                  300mbps  40mbps  100mbps  200mbps  1gbps
 डाटा  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड
 कॉलिंग   अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड  अनलिमिटेड
 अन्य ऑफर

 4k टीवी बॉक्स   शामिल 

ओटीटी कंटेंट  10,000 मूवी, शोज, 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियो

 4k टीवी बॉक्स   शामिल 

ओटीटी कंटेंट  10,000 मूवी, शोज, 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियो

 4k टीवी बॉक्स   शामिल 

ओटीटी कंटेंट  10,000 मूवी, शोज, 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियो

 4k टीवी बॉक्स   शामिल 

ओटीटी कंटेंट  10,000 मूवी, शोज, 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियो

 4k टीवी बॉक्स   शामिल 

ओटीटी कंटेंट  10,000 मूवी, शोज, 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.