Move to Jagran APP

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे शुरू, वॉट्सऐप के बाद Jio Phone पर यूट्यूब उपलब्ध

इससे पहले आयोजित हुई फ्लैश सेल के दौरान अगर आप इस फोन को नहीं खरीद पाए थे तो आज आपके पास एक और मौका है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 10:08 AM (IST)
Jio Phone 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे शुरू, वॉट्सऐप के बाद Jio Phone पर यूट्यूब उपलब्ध
Jio Phone 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे शुरू, वॉट्सऐप के बाद Jio Phone पर यूट्यूब उपलब्ध

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो का 4जी फीचर फोन JioPhone 2 आज फ्लैश सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है। अगर ग्राहक पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कैशबैक भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले आयोजित हुई फ्लैश सेल के दौरान अगर आप इस फोन को नहीं खरीद पाए थे तो आज आपके पास एक और मौका है।

loksabha election banner

यहां जानें फ्लैश सेल में किस तरह बुक होगा JioPhone 2:

  • इस फोन को खरीदने के लिए सबसे पहले यूजर्स को जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जाना होगा। यहां आपको JioPhone 2 सेल का बैनर दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपसे आपका पिन कोड पूछा जाएगा। इसे एंटर कर चेकआउट करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर आदि एंटर करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कुछ पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे। इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर 2,999 रुपये का पेमेंट कर दें।
  • पेमेंट होने के बाद आपके पास ऑर्डर कंफर्मेशन आ जाएगी। यह ई-मेल या मैसेज के जरिए आएगी।

JioPhone 2 के फीचर्स:

इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम फोन है जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।

आपको बता दें कि JioPhone में वॉट्सऐप के बाद अब यूट्यूब उपलब्ध करा दिया गया है। इसे JioStore से डाउनलोड किया जा सकेगा। यहां हम आपको इसे डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको JioStore पर जाना होगा।
  • इसके बाद YouTube ऐप सर्च करनी होगी।
  • इसके बाद इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल कवर का करते हैं इस्तेमाल तो पढ़ लें यह खबर, फोन को पहुंचता है इस तरह से नुकसान

अब स्मार्टफोन पर गाना सुनने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरुरत, करें 50000 तक गानें डाउनलोड

भारत में सफलता की नई कहानी लिख रहा स्मार्टफोन ब्रैंड Realme 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.