Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: मिड बजट स्मार्टफोन के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 03:23 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 03:23 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: मिड बजट स्मार्टफोन के ये हैं दावेदार
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 'HiTech Awards 2020' का आयोजन 30 नवंबर, 2020 को कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं कि इस साल के मिड बजट स्मार्टफोन के दावेदार कौन-कौन हैं।

loksabha election banner

Samsung M51

अपनी M सीरीज में नए मेंबर को जोड़ते हुए सैमसंग ने सैमसंग एम51 (Samsung M51) को लॉन्च किया है। इस फोन की बैटरी सबसे ज्यादा चर्चा में है, ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार ही भारत में ऐसा स्मार्टफोन आया है, जिसकी बैटरी 7000mAh की है। इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 6GB और 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा लेंस f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का है, दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 5 MP का मैक्रो लेंस है और चौथा 5 MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, ब्लूटूथ, GPS और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

Redmi Note 9 Pro Max

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) गोल्ड कलर, ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ IPS एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 SoC ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। एंड्रॉयड 10 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। जिसमें पहला कैमरा 64MP का प्राइमरी कैमरा है, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, तीसरा 5 MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर लेंस है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

OnePlus Nord

वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) 4115mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इस कीमत पर आपको 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 27,999 रुपये है। अगर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 48MP का है। दूसरा 8MP का है, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। इसके साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 6.44 इंच का फुल HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, NFC सपोर्ट मिलता है।

Realme Narzo Pro

रियलमी नार्जो प्रो (Realme Narzo Pro) स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है। इस वेरिएंट में इसकी कीमत 14,999 रुपये है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में कीमत 16,999 रुपये है। इसके साथ ही फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें पहला कैमरा 48MP का है, दूसरा 8MP का है, तीसरा 2MP का मोनोक्रोम है और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।  कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। इसमें 4500mAh की बैटरी है।

Nokia 5.3

नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इस फोन के साथ डुअल सिम सपोर्ट, रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल के साथ 6.55 इंच का HD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे मिलते हैं। पहला कैमरा 13MP का है, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 2MP का डेप्थ लेंस और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, FM रेडियो और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.