Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020 : तीस नवंबर को मोबाइल और मोबिलिटी की दुनिया की सजेगी महफिल, दिग्गजों को दिए जाएंगे अवॉर्ड

Jagran HiTech Awards 2020 में वर्चुअल तरीके से मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अचीवर्स को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं जिसमें 13 मोबाइल और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 02:25 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 02:25 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020 : तीस नवंबर को मोबाइल और मोबिलिटी की दुनिया की सजेगी महफिल, दिग्गजों को दिए जाएंगे अवॉर्ड
यह दैनिक जागरण अवार्ड की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Jagran.com आने वाले 30 नवंबर को Jagran HiTech Awards 2020 का वर्चुअल आयोजन कर रही है। यह अवॉर्ड मोबाइल और मोबिलिटी के क्षेत्र में दिया जाएगा। यह दूसरी बार है जब जागरण इस तरह के अवॉर्ड समारोह का आयोजन कर रही है। इससे पहले 2019 में जागरण ने The Oberoi  होटल‌ में इसका सफल आयोजन किया था।  

loksabha election banner

टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इसका सबसे बड़ा फायदा मोबाइल और ऑटोमोबाइल को मिला है। टेक्नोलॉजी और नए-नए इनोवेशन की वजह से आज दोनों ही इंडस्ट्री   सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं। बतौर डिजिटल मीडिया Jagran.com मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लगातार हो रहे विस्तार से वाकिफ है। Jagran HiTech Awards 2020 उसी मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विस्तार और श्रेष्ठता का अवॉर्ड है।

मोबाइल और ऑटोमोबाइल की श्रेणियां

Jagran HiTech Awards 2020 में वर्चुअल तरीके से मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अचीवर्स को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं।

मोबाइल की श्रेणियां

  • 2020 कैमरा फोन ऑफ दी ईयर
  • 2020 प्रीमियम फोन ऑफ दी ईयर
  • 2020 बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर
  • 2020 मिड-बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर
  • 2020 लैपटॉप ऑफ दी ईयर 
  • 2020 परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर
  • 2020 गैजेट्स ऑफ दी ईयर
  • 2020 स्मार्ट टीवी ऑफ दी ईयर 
  • 2020 टेक इनोवेशन ऑफ दी ईयर
  • 2020 स्मार्ट वीयरेबल ऑफ दी ईयर 
  • 2020 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन ऑफ दी ईयर 
  • 2020 टेक मेन्यूफेक्चर ऑफ दी ईयर
  • 2020 स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर

ऑटोमोबाइल की श्रेणियां

  • 2020 बाइक मेन्यूफेक्चरर ऑफ दी ईयर 
  • 2020 ईवी टू-व्हीलर ऑफ दी ईयर
  • 2020 व्यूअर्स चॉइस टू-व्हीलर ऑफ दी ईयर
  • 2020 सेडान ऑफ दी ईयर 
  • 2020 हैचबैक ऑफ दी ईयर 
  • 2020 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ दी ईयर 
  • 2020 कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 मिड-साइज एसयूवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 फुल-साइज एसयूवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 एमपीवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 लग्जरी कार ऑफ दी ईयर
  • 2020 लग्जरी एसयूवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 व्यूअर्स चॉइस ऑफ दी ईयर
  • 2020 कार ऑफ दी ईयर
  • 2020 ईवी ऑफ दी ईयर
  • 2020 कार मेन्यूफेक्चरर ऑफ दी ईयर 
  • 2020 स्कूटर ऑफ दी ईयर 
  • 2020 परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर 
  • 2020 मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर 

मोबाइल और ऑटोमोबाइल के उम्मीदवारों के चयन के लिए जूरी का एक खास पैनल बनाया गया है। 

जूरी पैनल- ऑटोमोबाइल

ऑटोमोबाइल के जूरी पैनल में शामिल हैं – हनी मुस्तफा (ज्यूरर वर्ल्ड कार और एडिटर फ्लाईव्हील), अविक चटोपाध्याय (को-फाउंडर एंड पार्टनर, एक्सपीरियल), आशीष झा (कंसल्टिंग आटोमोटिव जर्नलिस्ट), विक्रम गौर (एडिटर मोटरस्क्राइब्स), अर्पित महेंद्र (एडिटर, एक्सप्रेस ड्राइव), रोनोजॉय मुखर्जी  (मिलियनर एशिया एंड पीक लाइफ), सिद्धार्था शर्मा (टेक एंड ऑटो एक्सपर्ट), कोनार्क त्यागी (कंसल्टिंग एडिटर (टेक्नोलॉजी) - जागरण न्यू मीडिया), नंद कुमार नायर नंद कुमार नायर (कंसल्टिंग एडिटर (ऑटोमोबाइल) - जागरण न्यू मीडिया)।  

जूरी पैनल - मोबाइल

मोबाइल के जूरी पैनल में शामिल हैं - कोनार्क त्यागी (कंसल्टिंग एडिटर फोर टेक्नोलॉजी – जागरण न्यू मीडिया), रमेश सोमानी  (सीईओ एंड चीफ एडिटर, एक्जीबिट ग्रुप),  सिद्धार्था शर्मा (टेक एंड ऑटो एक्सपर्ट), इरशाद कलीबुल्लाह (एडिटर इन चीफ, माय स्मार्ट प्राइस), अभिषेक तेलांग (टेक गुरु)।

विजेताओं का फैसला

विजेताओं का फैसला ऑनलाइन वोटिंग और जूरी सदस्यों के अंतिम निर्णय को ध्यान में रखकर किया जाएगा।वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करना चाहते हैं, वो इस लिंक जागरण हाईटेक अवार्ड पर जाकर वोट कर सकते हैं।

Jagran HiTech Awards 2020 का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.