Move to Jagran APP

iPhone 14 में मिलेंगे ये धांसू फीचर, iPhone 13 के मुकाबले वीडियो और गेमिंग का लुत्फ होगा मजेदार

iPhone 14 सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 14 iPhone 14 Max iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी लॉन्चिंग में वक्त है। लेकिन इससे पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की कई डिटेल लीक हो गई हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 06:47 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:05 AM (IST)
iPhone 14 में मिलेंगे ये धांसू फीचर, iPhone 13 के मुकाबले वीडियो और गेमिंग का लुत्फ होगा मजेदार
Photo Credit - iPhone 14 leak image

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग सितंबर 2022 में होगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले iPhone 14 सीरीज की डिटेल लीक हो गई है। जिसके मुताबिक Apple iPhone 14 सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। इस बार पिछले साल की तरह iPhone Mini मॉडल को नहीं लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 Mini मॉडल को अच्छी सेल नहीं मिली थी, जिसके चलते Apple ने Mini मॉडल को ना लॉन्च करने का निर्णय लिया है। 

loksabha election banner

मिलेगा 120Hz रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट 

एनालिस्ट Haitong इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मुताबिक सभी चार मॉडल 120Hz स्क्रीन डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे वीडियो देखने और गेमिंग का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होगा। इससे पहले iPhone 13 सीरीज के प्रो मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट दिया गया था। हालांकि रियर पैनल पर मिलने वाले बाकी लेंस के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। 

न्यूनतम 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएंगे फोन 

iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल में न्यूनतम 6GB रैम सपोर्ट दिया जाएगा। वही प्रो मॉडल में 8GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रो मॉडल को 128GB और प्रो मैक्स मॉडल को 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। नॉन-प्रो मॉडल 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा Apple के नए iPhone 14 प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 14 सीरीज की संभावित कीमत

  1. iPhone 14 - 799 डॉलर (करीब 59,000 रुपये)
  2. iPhone 14 Pro - 1099 डॉलर (करीब 81,000 रुपये)
  3. iPhone 14 Max - 899 डॉलर (करीब 66,000 रुपये)
  4. iPhone 14 Pro Max - 1199 डॉलर (लगभग 88,500 रुपये)

ये भी पढ़ें 

Lava Bluetooth Neckband Probuds N2 रिव्यू: क्या 1,200 रुपये वाले इस इयरफोन को खरीदना चाहिए, जानें यहां

चीन के लोग नहीं खरीद रहे चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन, जानिए इसकी वजह?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.