Move to Jagran APP

iPhone 12: भारत के मुकाबले इन देशों में है सबसे सस्ता, यहां देखें पूरी लिस्ट

iPhone 12 सीरीज से पर्दा उठ गया है। भारत में इस सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में है। लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां आईफोन 12 सीरीज की कीमत भारत के मुकाबले काफी है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां आईफोन 12 सीरीज की कीमत कम है।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 03:52 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 07:34 AM (IST)
iPhone 12: भारत के मुकाबले इन देशों में है सबसे सस्ता, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईफोन 12 सीरीज की तस्वीर दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Apple ने iPhone 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। भारत में आईफोन 12 सीरीज 30 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यहां इस सीरीज की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। लेकिन एप्पल की आईफोन 12 भारत के मुकाबले कई देशों में कम कीमत पर मिल रही है। इसकी वजह कम टैक्स को माना जा सकता है। आज हम आपको यहां उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां iPhone 12 सीरीज कम कीमत पर मिल रही है। आइए जानते हैं... 

loksabha election banner

इन देशों में है iPhone 12 सीरीज की कीमत कम

आपको बता दें कि iPhone 12 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। इस कीमत में आपको 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस फोन की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी। अब बात करते हैं, उन देशों के बारे में, जहां iPhone 12 भारत के मुकाबले सस्ता है। अमेरिका में iPhone 12 के 64GB स्टोरेज की कीमत 830 डॉलर (करीब 60,900 रुपये), जापान में 85,800 JPY (करीब 59,800 रुपये) और कनाडा में 1,129 CAD (करीब 63,000 रुपये) है।       

iPhone 12 mini की भारत में शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। इस कीमत में आपको 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस फोन की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी। अब बात करते हैं, उन देशों के बारे में, जहां iPhone 12 mini भारत के मुकाबले सस्ता है। अमेरिका में iPhone 12 mini के 64GB स्टोरेज की कीमत 730 डॉलर (करीब 53,500 रुपये), जापान में 74,800 JPY (करीब 52,000 रुपये) और कनाडा में 979 CAD (करीब 54,700 रुपये) है।       

iPhone 12 Pro के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि इस वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर (करीब 73,400 रुपये), जापान में 106,800 JPY (करीब 74,400 रुपये) और कनाडा में 1,399 CAD (करीब 78,186 रुपये) है।  

iPhone 12 Pro Max के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि इस वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 1,099 डॉलर (करीब 80,720 रुपये), जापान में 1,17,800 JPY (करीब 82,000 रुपये) और कनाडा में 1,549 CAD (करीब 86,590 रुपये) है।    

नोट: हमने यहां अमेरिका, जापान और कनाडा में आईफोन 12 सीरीज के शुरुआती वेरिएंट की कीमत की जानकारी दी है। हालांकि, रोजाना बदलने वाले कनवर्जन और टैक्स की वजह से गणना में अंतर आ सकता है।

iPhone 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने iPhone 12 सीरीज के सभी मॉडल में डुअल सिम के साथ ए-14 बायोनिक चिपसेट दी है। साथ ही चारों डिवाइस में सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर सेरेमिक शिल्ड ग्लास लगा है। इसके अलावा चारों फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। स्क्रीन साइज की बात करें तो iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है, जबकि iPhone 12 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन और iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन है। 

iPhone 12 और iPhone 12 mini में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 12MP का वाइंड एंगल लेंस और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें पहला 12MP का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 12MP का टेलीफोटो लेंस है। चारों आईफोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Written By- Ajay Verma


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.