Move to Jagran APP

IFA 2018 आज से होगा शुरू, फोल्डेबल लैपटॉप समेत ये होंगे नए Innovations

IFA में भी इस बार कुछ अलग देखने को मिल सकता है। इस इवेंट में सैमसंग, एलजी, हुआवे समेत कई अन्य कंपनियां अपने नए प्रोडक्टस पेश करेंगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 29 Aug 2018 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 09:37 AM (IST)
IFA 2018  आज से होगा शुरू, फोल्डेबल लैपटॉप समेत ये होंगे नए Innovations
IFA 2018 आज से होगा शुरू, फोल्डेबल लैपटॉप समेत ये होंगे नए Innovations

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। यूरोप का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो IFA 2018 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह इवेंट 5 सितंबर तक चलेगा। 6 दिन चलने वाले इस इवेंट में सैमसंग, एलजी, हुआवे समेत कई अन्य कंपनियां अपने नए प्रोडक्टस पेश करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार टेलिविजन, फोल्डेबल लैपटॉप और स्मार्टफोन्स समेत कई डिवाइस पेश की जाएंगी। CES और Mobile World Congress में इलेक्ट्रॉनिक बाजार के लिए कई डिवाइस पेश की गई हैं। ऐसे में IFA में भी इस बार कुछ अलग देखा जा सकता है।

loksabha election banner

IFA 2018: क्या नया पेश करेगा सैमसंग?

IFA के लिए सैमसंग हमेशा से ही बड़ा प्लेयर रहा है। पिछली बार कंपनी ने इस दौरान Galaxy Note सीरीज लॉन्च की। वहीं, अब यह कंपनी IFA में गियर फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा IFA 2018 में सैमसंग इस बार 8K QLED TV की रेंज पेश कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के 8K TV कस्टम 8K वीडियो को लूप में चलाएंगे जिसमें वीडियो की डिटेलिंग और कलर्स बारीकी से देखी जा सकेगी। QLED तकनीक के साथ सैमसंग यूजर्स को फास्ट रिफ्रेश रेट, बेहतर कॉन्ट्रास्ट समेत ओवरऑल बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा कर रहा है। इसके अलावा कंपनी यूरोपियन यूजर्स के लिए 146 इंच 4K MicroLED आधारित वॉल टीवी पेश कर सकती है।

IFA 2018: LG नए फोन्स करेगी पेश

वैसे तो LG जल्द ही G7+ ThinQ और V40 ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। लेकिन IFA में कंपनी V40 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, कंपनी 175 इंच का MicroLED TV भी लॉन्च करने की तैयारी में है। LG का टीवी सैमसंग द्वारा लॉन्च किए जाने वाले टीवी से बड़ा है। ऐसे में LG अपने कोरियन प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दे सकती है। स्मार्टफोन और टेलिविजन से अलग कंपनी स्मार्ट ईकोसिस्टम भी पेश कर सकती है। यही नहीं, कंपनी अपने स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकती है जो गूगल अस्सिटेंट से लैस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी होम रोबोट भी लॉन्च कर सकती है।

IFA 2018: Sony क्या करेगी खास

IFA में कंपनी एक्सपीरिया ब्रैंड का एक हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। Sony XZ3 को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह Xperia XZ2 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा जिसे MWC 2018 में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसे 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 19 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी वायरलेस स्मार्ट स्पीकर्स को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। यही नहीं, कंपनी वायरलेस इयरबड्स की नई रेंज भी पेश कर सकती है।

IFA 2018: क्या नया पेश करेगी Huawei

हुआवे इस साल IFA में Mate 20 सीरीज लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ समय में इस सीरीज के कई लीक्स सामने आए हैं। इस सीरीज में तीन डिवाइस लॉन्च की जा सकती हैं जिनमें Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20 Lite शामिल हैं। Mate 20 Lite तीनों मॉडल्स में सबसे सस्ता होगा। इसमें Essential फोन की तरह टियरड्रॉप स्टाइल नॉच होगा। वहीं, Mate 20 और Mate 20 Pro में iPhone X की तरह बड़ा नॉच होगा। इसमें 3डी फेशियल रिक्गनीशन भी दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस साल Mate सीरीज के लिए अलग से एक इवेंट भी आयोजित कर सकती है। इसके अलावा कंपनी कीरीन 980 चिपसेट भी पेश करने की तैयारी में है। यह पहला कमर्शियल मोबाइल चिपसेट होगा जो 7nm प्रोसेस पर आधारित होगा।

IFA 2018: Lenovo ये डिवाइसेज कर सकती है लॉन्च

इस वर्ष IFA में Lenovo कंपनी Yoga 930 लॉन्च कर सकती है। यह Yoga 920 का अपग्रेडेट वेरिएंट होगा। यह कर्न्वर्टिवल लैपटॉप होगा जो 8 जनरेशन एच-सीरीज सीपीयू पर काम करेगा। कंपनी ने हाल ही में ThinkPad P1 लॉन्च किया था जिसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है। इस इवेंट के दौरान कंपनी Dell के excellent XPS 13 को टक्कर देने के लिए डिवाइस लॉन्च कर सकती है। वहीं, Motorola की बात करें तो कंपनी मोटो के नए स्मार्टफोन्स पेश कर सकती हैं। इस दौरान Motorola Moto One और Moto One Power स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है।

IFA 2018: BlackBerry में क्या होगा खास

BlackBerry इस दौरान Key2 LE लॉन्च कर सकती है। यह फोन Key2 से सस्ता बताया जा रहा है। इसमें भी Key2 की तरह क्वार्टी कीपैड दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy J4 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

LG Q7 मिड बजट रेंज में हुआ लॉन्च, शाओमी के इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

ड्रोन्स को भारत में उड़ाने की मिली अनुमति, जानें नियम से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.