Move to Jagran APP

अपने Android स्मार्टफोन से हटाना चाहतें है Google अकाउंट तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स

अगर आप अपने Android फोन से अपने Google Account हो हटाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स के जरिए आपका काम हो सकता है| अकाउंट डिलीट होने के बाद आपके सभी गूगल ऐप्स (Google Apps) का लोगिन और डेटा हट जाता है|

By Mohini KediaEdited By: Published: Mon, 06 Sep 2021 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 06 Sep 2021 03:41 PM (IST)
अपने Android स्मार्टफोन से हटाना चाहतें है Google अकाउंट तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल अकाउंट के जरिएए यूजर्स Google की सभी सर्विस इस्तेमाल कर पाते हैं, फिर चाहें तो वेब पर हो या ऐप पर, लैपटॉप हो या स्मार्टफोन, Android यूजर्स के लिए इन सभी प्लेटफॉर्म के लिए गूगल अकाउंट होना काफी जरूरी होता है| Google की ज्यादातर सर्विस ऐसी है जिन पर यूजर्स को डिपेंड होना पढ़ता है, जिनमें सबसे लोकप्रिय Gmail, Google Maps और Google Play स्टोर हैं| जब आप किसी अकाउंट को हटाते हैं, तो उससे जुड़ी हर चीज भी आपके फोन से हटा दी जाती है। इसमें ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और सेटिंग्स शामिल हैं।

loksabha election banner

अगर आप अपने Android फोन से अपना Google अकाउंट हो हटाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स के जरिए आपका काम हो सकता है| अकाउंट डिलीट होने के बाद आपके सभी गूगल ऐप्स का लोगिन और डेटा हटा जाता है|

स्टेप 1: अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद अकाउंट्स पर टैप करें। यदि आपको "Accounts" दिखाई नहीं देता है, तो यूजर और अकाउंट पर टैप करें।

स्टेप 3: अब आप जिस अकाउंट को हटाना चाहते हैं उस पर टैप करें और फिर Remove account पर टैप करें।

स्टेप 4: अगर फ़ोन पर यह एकमात्र Google अकाउंट है तो आपको सिक्योरिटी के लिए अपने फ़ोन का पैटर्न, पिन या पासवर्ड दर्ज करना होगा।

अपने फ़ोन से कैसे बनाएं Google अकाउंट:

स्टेप 1: Google अकाउंट Sign In पेज पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद Create account पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपना नाम दर्ज करें।

स्टेप 4: "Username" फ़ील्ड में, एक यूजर नाम दर्ज करें।

स्टेप 5: अपना पासवर्ड दर्ज करें और पुष्टि करें।

स्टेप 6: Next पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अपने अकाउंट के लिए एक फ़ोन नंबर ऐड करें और उसे वेरिफाई करें।

स्टेप 8: Next पर क्लिक करें।

Google फ़ोटो को ऐसे करें ट्रांस्फर

इस प्रोसेस में आपको पहले सभी Google फ़ोटो को पहले अकाउंट से डाउनलोड करना होगा और फिर उन्हें नए अकाउंट में अपलोड करना होगा।

स्टेप 1: अपने कंप्यूटर पर एक ब्राउज़र खोलें।

स्टेप 2: Google फ़ोटो की वेबसाइट पर जाएं। फिर, अपने पहले अकाउंट में लॉग इन करें।

स्टेप 3: अब, पहली तस्वीर पर क्लिक करें और अंत तक नीचे स्क्रॉल करें।

स्टेप 4: फिर, 'शिफ्ट' बटन दबाएं और अंतिम तस्वीर पर क्लिक करें। ऐसा करने से सभी तस्वीरें सेलेक्ट हो जाएंगी।

स्टेप 5: अब, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: एक बार सभी तस्वीरें डाउनलोड हो जाने के बाद, इस खाते से साइन आउट करें।

स्टेप 7: अपनी साख का उपयोग करके अपने दूसरे Google खाते में प्रवेश करें।

स्टेप 8: अब, सभी फ़ोटो का चयन करें और 'Google फ़ोटो पर अपलोड करें' पर क्लिक करें। सभी फ़ोटो अपलोड होने में कुछ समय लग सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.