Move to Jagran APP

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: जानें कौन रहा अव्वल

Honor 20i Redmi Note 7 Pro Galaxy M30 के बीच कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या अंतर है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 04:38 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 09:08 AM (IST)
Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: जानें कौन रहा अव्वल
Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: जानें कौन रहा अव्वल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Honor 20i लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।इस फोन को चीन में 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,600 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस है। जब भी यह फोन भारत में दस्तक देगा तब इसकी टक्कर मार्केट में मौजूद Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M30 से होगी। यहां हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं।

loksabha election banner

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: डिजाइन और डिस्प्ले

Honor 20i को ग्लास बैक के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो Redmi Note 7 Pro से भी ज्यादा है। Redmi Note 7 Pro की बात करें तो इसमें अच्छी बिल्ट क्वालिटी के साथ बनाया गया है। यह वॉटर रेस्सिटेंट भी है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो Honor 20i में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। वहीं, Galaxy M30 में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Honor 20i ऑक्टा-कोर किरीन 710F प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G51MP4 GPU दिया गया है। यह फोन गेम टर्बो 2.0 तकनीक के साथ पेश किया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो EMUI 9.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। Redmi Note 7 Pro की बात करें तो यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। वहीं, Galaxy M30 में Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Redmi सीरीज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में अगर आप भी Redmi फैन हैं तो Amazon से इन्हें खरीद सकते हैं। यहां से आप Redmi 6 ProRedmi Y2Redmi Note 5 pro आदि स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। 

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: कैमरा

Honor 20i में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है जिसaका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। Redmi Note 7 Pro की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा Galaxy M30 में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.9 है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर भी f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: बैटरी

Honor 20i में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ नहीं आती है। वहीं, Redmi Note 7 Pro में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है। Galaxy M30 की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरफास्ट 15 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Honor 20i बनाम Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: कीमत

Honor 20i को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,600 रुपये है। वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,600 रुपये है। तीसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,700 रुपये है। इसके अलावा चौथा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 22,800 रुपये है।

Redmi Note 7 Pro की बात करें तो इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M30 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

अगर आप 15,000 रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M30 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसे खरीदने के लिए आपक Amazon पर जा सकते हैं। 

Click here to Buy on Amazon

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi Y3 India Launch: 24 अप्रैल को 4300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

TikTok App ban in India: जानें इस मामले से जुड़ी अब तक की हर छोटी बड़ी डिटेल

₹10,000 से कम में OPPO A5s लेटेस्ट Helio P35 प्रोसेसर और 13MP ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.