Move to Jagran APP

Nokia से Realme तक ये हैं नवंबर के टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत 20000 रुपये से कम

हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो 20,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 03 Dec 2018 01:42 PM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 06:43 PM (IST)
Nokia से Realme तक ये हैं नवंबर के टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत 20000 रुपये से कम
Nokia से Realme तक ये हैं नवंबर के टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत 20000 रुपये से कम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कुछ समय पहले तक प्रीमियम फीचर्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब 20,000 रुपये की कैटेगरी में आने वाले फोन्स बेहतर परफॉर्मेंस, आकर्षक डिजाइन और अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कैटेगरी में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें शाओमी, नोकिया, हॉनर आदि शामिल हैं। ऐसे में किसी के लिए भी एक अच्छा स्मार्टफोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो 20,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।

loksabha election banner

Honor Play:

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन में 6.29 इंच का फुल व्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरीन 970 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है।

Nokia 7.1:

इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमे 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसमे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Mi A2:

इसकी कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Nova 3i:

इसकी कीमत 19,900 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340x1080 है। यह फोन किरीन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इस पर EMUI 8.2 स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Realme U1:

इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 फीसद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Jio का नया ऑफर: अब पुराने स्मार्टफोन की खरीद पर भी मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक

Huawei Mate 20 Pro से लेकर Asus ROG तक, पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन

Jio, Airtel और Vodafone के ये हैं बेस्ट प्लान, मिलेगा रोजाना 2GB डाटा का लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.