Move to Jagran APP

गूगल के नए फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी, लीक हुईं Pixel 3 और Pixel 3 XL की स्पेसिफिकेशन्स

Pixel 3 और Pixel 3 XL को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। जहां Pixel 3 XL में नॉच डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, Pixel 3 में थिन-बेजल डिस्प्ले दिया गया होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 09:00 AM (IST)
गूगल के नए फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी, लीक हुईं Pixel 3 और Pixel 3 XL की स्पेसिफिकेशन्स
गूगल के नए फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी, लीक हुईं Pixel 3 और Pixel 3 XL की स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल कुछ ही दिनों में पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही Pixel 3 और Pixel 3 XL को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। जहां Pixel 3 XL में नॉच डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, Pixel 3 में थिन-बेजल डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही ये दोनों फोन्स ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किए जा सकते हैं। इन फोटोज में ग्रे कलर से 3 नंबर लिखा गया है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों फोन्स पिक्सल 3 सीरीज के हैं। वहीं, इससे पहले Vivo V9 Pro की जानकारी भी लीक हुई थी। वो का यह स्मार्टफोन इसी सप्ताह 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

Pixel 3 और Pixel 3 XL की डिटेल्स:

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Pixel 3 XL में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। दोनों पिक्सल मॉडल में दो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं जो स्टीरियो ऑडियो आउटपुट को इनेबल करने में मदद करेंगे। पिछले हफ्ते लीक हुई Pixel 3 XL की फोटोज के मुताबिक, फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। टिप्सटर इवान ब्लास ने भी Pixel 3 और Pixel 3 XL के डिजाइन शेयर किए थे।

लीक जानकारी के मुताबिक, Pixel 3 XL में 6.2 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 2880 होगा। वहीं, Pixel 3 मे 5.5 इंच का डिस्प्ले साइज दिए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि गूगल की पिक्सल सीरीज में Pixel 3 XL में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।

Pixel 3 और Pixel 3 XL में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, दोनों फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। ग्राफिक्स के लिए इनमें एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जा सकता है। साथ ही ये दोनों फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करेंगे। चीन की वेबसाइट JD.com के मुताबिक, Pixel 3 की कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 52800 रुपये होगी। वहीं, Pixel 3 XL की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

Vivo V9 Pro के संभावित फीचर्स:

इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Vivo V9 की तरह ही होंगे। Vivo V9 की तुलना में इसमें मुख्य बदलाव इसके रैम और प्रोसेसर में किया जाएगा। Vivo V9 में जहां 4GB का रैम दिया गया है वहीं, Vivo V9 Pro में 6GB का रैम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके प्रोसेसर में भी बदलाव किया जा सकता है। Vivo V9 में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 626 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है जबकि, Vivo V9 Pro में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 660 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3,260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

Flipkart Big Billion Days सेल 10 अक्टूबर से, स्मार्टफोन्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे ऑफर्स

Bigg Boss 12: अपने स्मार्टफोन पर इन ऐप्स के जरिए फ्री में देख सकेंगे LIVE

पेटीएम पर ट्रांजैक्शन हो जाएगी और आसान, चेहरा दिखाकर कर पाएंगे पेमेंट और एप अनलॉक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.