Move to Jagran APP

Google Chrome कर रहा है 'Kaleidoscope' की टेस्टिंग, अब एक साथ उपलब्ध होंगी स​भी स्ट्रीमिंग सर्विसेज

Google Chrome यूजर्स को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने वाली है जिसमें सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म एक साथ एक ही जगह नजर आएंगे

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 03:38 PM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 03:38 PM (IST)
Google Chrome कर रहा है 'Kaleidoscope' की टेस्टिंग, अब एक साथ उपलब्ध होंगी स​भी स्ट्रीमिंग सर्विसेज
Google Chrome कर रहा है 'Kaleidoscope' की टेस्टिंग, अब एक साथ उपलब्ध होंगी स​भी स्ट्रीमिंग सर्विसेज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने हाल ही में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए अपने जॉब सर्चिंग ऐप Kormo Job का विस्तार किया है। भारतीय यूजर्स Kormo ऐप पर अगल-अलग स्किल्स के आधार पर अपने लिए नौकरी सर्च कर सकेंगे। वहीं अब चर्चा है कि Google Chrome एक नई सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे 'Kaleidoscope' नाम से पेश किया जाएगा। 'Kaleidoscope' के जरिए Google Chrome अपने यूजर्स को एक साथ अपने सभी पसंदीदा OTT प्लेटफार्मों से वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इसे Google Chrome के Canary version पर देखा गया है।

loksabha election banner

Google Chrome नए फीचर की टेस्टिंग Chrome के Canary version पर कर रहा है और kaleidoscope को Chrome के ब्लॉग Chrome Story पर भी देखा गया है। यहां टैगलाइन दी गई है कि 'आपके सभी शो एक ही स्थान पर'। इसके बाद  Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar तीनों सर्विसेज एक साथ लिस्टेड हैं। इस लिस्टिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुरुआत में केवल यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एक साथ लिस्ट होंगे। हालांकि बाद में इस लिस्ट का विस्तार किया जा सकता है।

ब्लॉग में दी गई जानकारी के अनुसार जब आप इन तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म को सिलेक्ट करते हैं तो वहां 'Continue watching across all your devices' मैसेज लिखा हुआ आएगा। लेकिन मैसेज के अलावा पेज बिल्कुल खाली शो हो रहा है। यह इससे संकेत मिलता है कि Google Kaleidoscope इन प्लेटफॉर्म्स को अन्य डिवाइस के साथ सिंग करेगा। हालांकि स्पष्ट तौर पर इसके लॉन्च के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन ब्लॉग में Disney+ Hotstar की मौजूदगी यह जरूर स्पष्ट करती है कि Google Kaleidoscope अन्य देशों के साथ ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

Google Kaleidoscope फिलहाल टेस्टिंग फेज़ में है और इसके रोलआउट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। खास बात है कि इस फीचर के आने के बाद उन यूजर्स को काफी सुविधा होगी जो कि Chrome का उपयोग कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए करते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.