Move to Jagran APP

Galaxy Unpacked 2022: इस दिन सैमसंग लॉन्च करेगा अपने कई प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए इनकी खासियत

Samsung Galaxy Unpacked 2022 इस इवेंट में सैमसंग अपने कई प्रीमियम फोन लॉन्च कर सकता है। यह इवेंट 9 फरवरी को होगा। इस दौरान सैमसंग अपने 3 प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है तो आइए डिटेल से जानते हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 05:40 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:08 AM (IST)
Galaxy Unpacked 2022: इस दिन सैमसंग लॉन्च करेगा अपने कई प्रीमियम स्मार्टफोन, जानिए इनकी खासियत
Samsung Galaxy Unpacked 2022 में सैमसंग लॉन्च करेगा अपने कई प्रीमियम स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22 के लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को 9 फरवरी के लिए निर्धारित किया है। सैमसंग इस इवेंट में तीन नए फोन लॉन्च कर सकता है। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस 22, गैलेक्सी एस 22+ और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें कि इस इवेंट में से Galaxy S22 सबसे प्रीमियम डिवाइस होगा। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी इस इवेंट में Galaxy Tab S8 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। Samsung Galaxy S22 सीरीज नॉन-फोल्डेबल डिवाइस कैटेगरी में कंपनी का साल का सबसे बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च है।

loksabha election banner

कंपनी ने 30 सेकंड का एक ट्रेलर वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसका शीर्षक है ब्रेक थ्रू द नाइट, ब्रेक द रूल्स ऑफ लाइट'। इसको देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले स्मार्टफोन में नए कैमरा इनोवेशन की ओर इशारा कर रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में 6.06-इंच का डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले होगा। सैमसंग गैलेक्सी S21 6.2 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी S22+ में 6.5-इंच की डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को QHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ LTPO डायनामिक AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करने के लिए कहा गया है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 120Hz तक रिफ्रेश रेट होने की अफवाह है। इस गैलेक्सी S22 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट या Exynos 2200 SoC देखने को मिल सकता है।

गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 10MP का फ्रंट कैमरा होने की अफवाह है, जैसा कि सैमसंग गैलेक्सी S21 और सैमसंग गैलेक्सी S21+ में देखा गया है। कहा जाता है कि गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में पीछे की तरफ 108MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

कहा जाता है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। टैबलेट में 14.6 सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8+ में 12.7 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कहा जाता है कि डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। तीनों टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस के Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।

इंटरनल स्टोरेज?

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 और गैलेक्सी टैब S8+ में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज पैक करने की बात कही गई है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज देने की बात कही गई है। 

दमदार बैटरी बैकअप

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा में 11,200 एमएएच की बैटरी है, जबकि गैलेक्सी एस8+ और गैलेक्सी एस8 में क्रमश: 10,900 एमएएच और 8,000 एमएएच की बैटरी है। तीनों टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए क्वाड-स्पीकर और 13MP मुख्य और 6MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल रियर कैमरे की सुविधा होने की उम्मीद है। तीनों टैबलेट एस पेन सपोर्ट के साथ आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.