Move to Jagran APP

इस दिवाली पर देना है किसी को काम का तोहफा, तो यह लिस्ट देखना न भूलें

इस फेस्टिव सीजन आप अपने परिवार वालों क्या गिफ्ट दे रहे हैं? अगर आपने अभी इस बारे में नहीं सोचा है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 06:22 PM (IST)Updated: Sat, 22 Oct 2016 12:00 PM (IST)
इस दिवाली पर देना है किसी को काम का तोहफा, तो यह लिस्ट देखना न भूलें

इस फेस्टिव सीजन आप अपने परिवार वालों क्या गिफ्ट दे रहे हैं? अगर आपने अभी इस बारे में नहीं सोचा है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स के ऑप्शन्स लाएं हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। आज हम आपको उन 4 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप इस दिवाली गिफ्ट कर सकते हैं। सबसे अहम बात ये कि ये सभी गैजेट्स 12000 रुपये से कम के हैं।

loksabha election banner

wooden speaker system:

दिवाली पर हर घर में गाना तो बजता ही है। ऐसे में आप wooden speaker system अपने परिवार को गिफ्ट कर सकते हैं। Whyknot.com नाम की साइट ऐसे ही वूडन स्पीकर बनाती है। ये स्पीकर आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी एज स्मार्टफोन के साथ काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक्सटर्नल पावर की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ अपना आईफोन/सैमसंग गैलेक्सी एज फोन स्पीकर के बीच में रखना है। जिसके बाद आपका बेहतरीन और शानदार स्पीकर तैयार हो जाएगा। इसकी कीमत महज 2500 रुपये है।

Nikon S7000:

अब फोटो खींचने का शौक तो सभी का होता है। फोटोग्राफी के लिए ज्यादातर लोग अपने फोन का कैमरा यूज करते हैं। लेकिन रात में फोटो खींचने के लिए एक अच्छा कैमरा ही काम आता है। ऐसे में आप अपने भाई-बहन को Nikon S7000 कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 16एमपी सेंसर कैमरा है जो दमदार 20x ऑप्टिकल जूम से लैस है। इसकी कीमत 9950 रुपये है।

LED TV:

घर में अच्छा टीवी होना काफी जरूरी है। अगर आपके घर में LED TV नहीं है तो इस दिवाली आप अपने परिवार को एक शानदार टीवी गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, अच्छे टीवी लेना काफी महंगा होता है। इसलिए हम आपके लिए सस्ता और दमदार टीवी का ऑप्शन लेकर आए हैं। कुछ समय पहले ही लांच हुआ VU 32 इंच HD LED TV गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसकी कीमत 12000 रुपये है।

Usha Infiniti Cook:

इस दिवाली अपनी मां को आप ये गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें कम तेल मे खाना बनाया जा सकता है। ये कुकर 12 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसके साथ ही ये कुकिंग, रोस्टिंग, एयर फ्राइंग और स्लो कुकिंग करने में सक्षम है। इस शानदार कुकर की कीमत 7795 रुपये है।

यह भी पढ़े,

बीएसएनएल दे रहा फ्री डाटा और सस्ती कॉल, जानिए क्या है प्लान

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लाया डबल डाटा ऑफर, मिलेगा दोगुना डाटा

रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल लाया अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.