Move to Jagran APP

Flipkart की न्यू ईयर डील, सस्ते में खरीदें 43 इंच वाली ये टॉप-5 स्मार्ट टीवी, यहां देखें लिस्ट

Flipkart TV Days Sale 2022 इस सेल में Blaupunkt MI Samsung Realme और OnePlus स्मार्ट टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यह ऑफर 5 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 02:20 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 02:20 PM (IST)
Flipkart की न्यू ईयर डील, सस्ते में खरीदें 43 इंच वाली ये टॉप-5 स्मार्ट टीवी, यहां देखें लिस्ट
Photo Credit - Dainik Jagran File photo

नई दिल्ली, डेस्क। Flipkart TV Days Sale 2022. नए साल यानी 1 जनवरी 2022 पर फ्लिपकार्ट की तरफ से एक शानदार डील पेश की गई है। यह डील स्मार्ट टीवी के लिए हैं। जहां 43 इंच वाली स्मार्ट टीवी को सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सेल में Blaupunkt, MI, Samsung, Realme और OnePlus स्मार्ट टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यह ऑफर 5 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। इस दौरान ग्राहक 11,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर पर स्मार्ट टीवी खरीद पाएंगे।

loksabha election banner

Blaupunkt

  • स्क्रीन साइज - 43 इंच
  • कीमत - 27,999 रुपये

यह साइबर साउंड प्रीमियम 4K एंड्राइड स्मार्ट टीवी है। जिसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसमें HDR10+ शार्ट विजुअल्स और विविड कलर्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें Google Play Store का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक 50W आउटपुट स्पीकर दिया गया है। स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और चार स्पीकर सपोर्ट के साथ आएगी।

Mi TV 4X

  • स्क्रीन साइज - 43 इंच
  • कीमत - 29,999 रुपये

Mi TV 4X स्मार्ट टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 60Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्राइड टीवी 9.0 आधारित है। इसमें ओटीटी ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video, and Disney+ Hotstar का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3 HDMI ports, 2 USB ports दिए गए हैं।

Realme Smart TV

  • स्क्रीन साइज - 43 इंच
  • कीमत - 29,999 रुपये

Realme का 43 इंच स्मार्ट टीवी FHD सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8.7 mm का काफी पतला बेजेल दिया गया है। साथ ही 24 वॉट आउटपुट का क्वॉड कोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8GB की स्टोरेज है। रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलती है, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.

OnePlus Y सीरीज

  • स्क्रीन साइज - 43 इंच
  • कीमत - 26,999 रुपये

OnePlus TV 43Y1 स्मार्ट टीवी को स्लिम बेजेल लेस डिजाइन में पेश किया गया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.5 फीसदी होगा। इस टीवी में 2 HDMI, 2 USB पोर्ट के साथ Wi-Fi 2.4 GHz और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 20W के दो स्पीकर दिए गए हैं। यह टीवी एंड्राइड TV 9.0 के साथ ही गूगल असिस्टेंट और क्रोम कॉस्ट बिल्ड-इन सपोर्ट के साथ आएगा।

SAMSUNG Crystal 4K

  • स्क्रीन साइज - 43 इंच
  • कीमत - 36,999 रुपये

यह एक अल्ट्रा एचडी 4K स्मार्ट टीवी है। इसका स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 60Hz है। जबकि स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840 x2160 पिक्सल है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.