Move to Jagran APP

Flipkart Poco Days सेल में Poco F1 पर मिल रहा है 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट

हाल ही में Poco F1 के लिए 10.2.3.0.PEJMIXM अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट की साइज 500MB से भी ज्यादा है। Xiaomi Poco F1 के किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 13 Mar 2019 04:37 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2019 05:28 PM (IST)
Flipkart Poco Days सेल में Poco F1 पर मिल रहा है 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट
Flipkart Poco Days सेल में Poco F1 पर मिल रहा है 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इन दिनों Flipkart Poco Days सेल चल रही है। इस सेल में यूजर्स को Xiaomi Poco F1 के किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह सेल 12 मार्च से 16 मार्च के बीच चल रही है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के लिए 10.2.3.0.PEJMIXM अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट की साइज 500MB से भी ज्यादा है। कंपनी ने इस नए अपडेट के चेंज लॉग की जानकारी नहीं दी है तो इसमें क्या इंप्रूव किया गया है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस अपडेट को यूजर्स को बीटा अपडेट के जरिए जारी किया गय है। Poco F1 को पिछले साल लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर और बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Poco इंडिया के आधिकारिक ट्वीट के जरिए इस ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है।

loksabha election banner

Poco F1 के फीचर्स

Poco F1 में 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। Xiaomi Poco F1 तीन मेमोरी वेरिएंट्स 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB में उपलब्ध है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ लॉन्च किया गया। यानी की आप या तो ड्यूल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक सिम और एक 256 जीबी का मेमोरी कार्ड कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Xiaomi Poco F1 में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। Poco F1 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50 से है। इसके फीचर्स जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

ऑफर्स

  • Poco F1 के 6GB+64GB वेरिएंट को आप 16,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि इसे 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसमें 2,000 रुपये की कटौती की गई थी।
  • Poco F1 के 6GB+128GB वेरिएंट को आप 19,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। जबकि इसे 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसमें 2,000 रुपये की कटौती की गई थी।
  • Poco F1 के 8GB+256GB वेरिएंट को आप 23,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि इसे 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसमें 2,000 रुपये की कटौती की गई थी।
  • Poco F1 के 8GB+512GB वेरिएंट को आप 24,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि इसे 27,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसमें 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, ये कीमतें आपको ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ही उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें:

Asus OMG Days सेल: Zenfone 5z, Max Pro M1, M2 समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

‘www’ के इन्वेंटर Sir Tim ने बताए इंटरनेट के 3 सबसे बड़े खतरे

Oppo Reno 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे और 5G फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.