Move to Jagran APP

फ्लिपकार्ट धमाका डेज सेल: Honor 9N से लेर Redmi 6 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत कई प्रोडक्टस पर डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 24 Oct 2018 02:24 PM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 06:00 PM (IST)
फ्लिपकार्ट धमाका डेज सेल: Honor 9N से लेर Redmi 6 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट धमाका डेज सेल: Honor 9N से लेर Redmi 6 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अमेजन की ही तरह फेस्टिव सेल का आयोजन किया है। फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज के तहत भी कई प्रोडक्टस पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत कई प्रोडक्टस पर डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको फ्लिपकार्ट मिल रही टॉप डील्स की जानकारी दे रहे हैं। इन प्रोडक्टस पर फ्लैट डिस्काउंट समेत बैंक ऑफर्स भी मौजूद हैं।

loksabha election banner

फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज सेल के तहत मिलने वाले ऑफर्स:

अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही फोनपे से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। वहीं, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड से शॉपिंग करने पर नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध होगी।

Honor 9N: इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इसे 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीद जा सकता है। साथ ही इस फोन के साथ 9,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Redmi Note 5 Pro: 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 11,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है।

Redmi 6: इस फोन को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन पर 7,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक और 20 जीबी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा।

Realme 2: इस फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। लेकिन जल्द ही इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Samsung Galaxy On6: इस फोन की कीमत 15,490 रुपये है। इसे 3,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसे 11,990 रुपये में खरीद जा सकता है। साथ ही इस फोन के साथ 11,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Infinix Smart 2: इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन को 4,700 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल:

Honor 8X को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसे अमेजन पर उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम समेत 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इस फोन के सभी वेरिएंट्स को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल यूजर्स को 1 टीबी डाटा बेनिफिट्स दिए जाएंगे। अगर ग्राहक ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Citi बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद कैशबैक भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एयरटेल 181 रुपये में दे रहा प्रतिदिन 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट धमाका डेज सेल: जानें टॉप स्मार्टफोन Deals

10GB रैम के साथ शाओमी का गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark Helo लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.