Move to Jagran APP

Flipkart पर बिना पैसे दिए करें 60000 रुपये की शॉपिंग, पेश हुई Cardless Credit सेवा

इस सुविधा को खासतौर पर ऐसे ग्राहको के लिए शुरू किया गया है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 02:35 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 08:52 AM (IST)
Flipkart पर बिना पैसे दिए करें 60000 रुपये की शॉपिंग, पेश हुई Cardless Credit सेवा
Flipkart पर बिना पैसे दिए करें 60000 रुपये की शॉपिंग, पेश हुई Cardless Credit सेवा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने एक नया पेमेंट विकल्प Cardless Credit पेश किया है। इसे अमेजन इंडिया के Pay EMI credit विकल्प की टक्कर में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट Cardless Credit ग्राहकों को 60,000 रुपये तक के इंस्टैंट क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस पर ग्राहकों को किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा। इस सुविधा को खासतौर पर ऐसे ग्राहको के लिए शुरू किया गया है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है।

loksabha election banner

जानें कैसे उठाएं फ्लिपकार्ट Cardless Credit का लाभ:

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद ग्राहक जब चेकआउट पर क्लिक करेंगे तो उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से पहला विकल्प एक महीने बाद पैसे का भुगतान करना होगा। वहीं, दूसरा विकल्प प्रोडक्ट की कीमत को 3 से 12 ईएमआई में कनवर्ट करना होगा। इस सुविधा के तहत ग्राहक जरूरत पड़ने पर 60,000 रुपये तक का लोन लेकर खरीदारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि ग्राहक के पिछले शॉपिंग अनुभव के आधार पर लोन दिया जाएगा। लोन देने का प्रोसेस मात्र 60 सेकेंड होगा।

कैसे उठाएं फायदा:

  • इसके लिए ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की क्रेडिट लाइन पर साइन अप करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें एक एप्लीकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।
  • यहां से आपको इंस्टैंट क्रेडिट दे दिया जाएगा।
  • आपके पिछले शॉपिंग अनुभव के आधार पर लोन दिया जाएगा।

जानें Amazon Pay EMI के बारे में:

Amazon Pay EMI फीचर पर भी ग्राहकों को तुरंत क्रेडिट मिलता है, जिससे आप EMI पर सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डेबिट कार्ड लिंक करना होगा। इससे EMI की किश्त अपने आप आपके डेबिट कार्ड से कट जाएगी। Amazon Pay EMI की सुविधा जिन बैंक अकाउंट्स पर मिल रही है उनमें HDFC Bank, ICICI Bank, Canara Bank, Citibank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-amazon-launched-its-new-feature-name-amazon-pay-by-which-you-can-buy-product-on-emi-18438939.html

यह भी पढ़ें:

24 सितंबर को उठेगा Nokia 5.1 Plus की कीमत से पर्दा, 15000 रु से कम में हो सकता है लॉन्च

25990 रुपये का Vivo V11 Pro मात्र 4299 रुपये में घर ले जाने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

OnePlus 6T का टीजर जारी, जानें अमेजन एक्सक्लूसिव इस स्मार्टफोन के फीचर्स

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.