Move to Jagran APP

इन टॉप-5 धांसू स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 15000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेंगे ये शानदार ऑफर

Flipkart Big Billion Days 2021 सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइस पर शानदार डील दी जाएंगी। अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ डिवाइस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 03:00 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 03:00 PM (IST)
इन टॉप-5 धांसू स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 15000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेंगे ये शानदार ऑफर
Flipkart Big Billion Days 2021 की प्रतिकात्मक फाइल फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days 2021) सेल की शुरुआत अगले महीने 3 अक्टूबर से होने वाली है, जो कि 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्ट टीवी से लेकर स्मार्टफोन और इयरफोन जैसी एक्सेसरीज पर शानदार ऑफर और बंपर डील दी जाएंगी। इतना ही नहीं कई डिवाइस को तगड़ा डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जाएगा। आज इस खबर हम आपको लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिलने वाले बंपर ऑफर के बारे में विस्तार से बताएंगे।

loksabha election banner

इन शानदार स्मार्टफोन पर मिलने वाली हैं शानदार डील और ऑफर

Poco M3: पोको एम3 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की सेल में 9,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस डिवाइस पर Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सेल के दौरान फोन को 416 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। पोको एम3 स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, तीन कैमरे और 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme GT Master Edition: रियलमी जीटी मास्टर एडिशन को फ्लिपकार्ट की सेल में 26,999 रुपये की बजाय 20,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस की खरीदारी करने पर Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑफर की जाएगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में Snapdragon 778G प्रोसेसर, 32MP का सेल्फी कैमरा और 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है।

Google Pixel 4a: गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन 25,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध होगा। इस फोन की असल कीमत 31,999 रुपये है। इस डिवाइस पर कॉम्बो ऑफर दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत ग्राहक पिक्सल बड्स को आधी कीमत पर खरीद सकेंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को गूगल नेस्ट मिनी 1 रुपये की डाउन-पेमेंट पर खरीदने का मौका मिलेगा।

Moto Edge 20 Fusion: मोटो ऐज 20 फ्यूजन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान 24,999 रुपये की बजाय 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन पर मोबाइल प्रोटेक्शन स्कीम मिल सकती है, जिसकी कीमत 299 रुपये है। इसके साथ ही फोन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI दी जाएगी। इसके अलावा Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

iPhone SE: आईफोन एसई की असल कीमत 39,990 रुपये है। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान इस फोन को 25,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1500 रुपये से लेकर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 13,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को 902 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 14000 रुपये से ज्यादा के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.