Move to Jagran APP

Flipkart Big Billion Day Sale: इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

Flipkart Big Billion Day Sale यह सेल 3 अक्टूबर को शुरू होगी जो 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक शानदार डील और डिस्काउंट पर सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इसमें बैंकिंग कैशबैक जैसे डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 11:07 AM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 11:07 AM (IST)
Flipkart Big Billion Day Sale: इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल
यह Flipkart Big Billion Days sale की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Billion Days Sale का ऐलान हो गया है। यह सेल 3 अक्टूबर को शुरू होगी, जो 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक शानदार डील और डिस्काउंट पर सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इसमें बैंकिंग, कैशबैक जैसे डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं। Flipkart सेल जिन स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहा है, हम ऐसे टॉप-4 बेस्ट डील लेकर आये हैं, जो आपकी स्मार्टफोन खरीददारी में मदद करेगी। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

loksabha election banner

Pixel 4a

  • 6GB+128GB - 26,999 रुपये
  • डिस्काउंट - 6000 रुपये

Google Pixel 4a स्मार्टफोन में 5.81 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2340 पिक्सल होगा। फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 730G Soc के साथ आएगा। अगर कैमरे की बात करें, तो Google Pixel 4a के रियर में 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। Google pixel 4a स्मार्टफोन में 3,140mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W की मदद से फास्ट चार्ज किया जा सकेगा।

Realme X7 Pro

  • 8GB+128GB - 27,999 रुपये
  • डिस्काउंट - 5000 रुपये

Realme X7 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120Hz पीक रिफ्रेश्ड रेट 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 सपोर्ट के साथ आएगा।

Realme X7 Pro 5G क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का रेट्रो पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जिसे 65W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग से चार्च किया जा सकेगा।

Samsung Galaxy F62

  • कीमत - 17,999 रुपये
  • डिस्काउंट - 12,000 रुपये

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Moto G60

  • कीमत - 15,000 रुपये
  • डिस्काउंट - 6,000 रुपये

Moto G60 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस डिवाइस का कैमरा HDR, टाइमर और प्रो मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। Moto G60 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Realme GT 5G

  • कीमत - 35,999 रुपये
  • डिस्काउंट - 5000 रुपये

Realme GT स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वही दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Realme GT में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.