Move to Jagran APP

Fire Boltt के ग्लोबल फार्स्ट बोल्ट प्ले ऐप का कमाल, एक मिलियन यूजर्स का आंकड़ा किया पार

इंडियन ब्रांड Fire-Boltt के ग्‍लोबल फर्स्‍ट कन्‍सेप्‍ट बोल्‍ट प्‍ले ऐप ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस ऐप ने छोटी-सी अवधि में ही 1 मिलियन यूजर का आंकड़ा पार किया है। इतना ही नहीं अब इस ऐप के साथ Jio Saavn और Zee5 ऐप जुड़ गए हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 02:54 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 02:54 PM (IST)
Fire Boltt के ग्लोबल फार्स्ट बोल्ट प्ले ऐप का कमाल, एक मिलियन यूजर्स का आंकड़ा किया पार
Fire-Boltt ऐप की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घरेलू ब्रांड Fire-Boltt के ग्‍लोबल फर्स्‍ट बोल्‍ट प्‍ले ऐप ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस ऐप ने छोटी-सी अवधि में ही 1 मिलियन यूजर का आंकड़ा पार किया है। इतना ही नहीं अब इस ऐप के साथ Jio Saavn और Zee5 ऐप जुड़ गए हैं। वहीं, कंपनी के संस्‍थापक अर्णव किशोर ने कहना है कि ब्रांड ने कुछ चुनिंदा एंटरटेनमेंट कंपनियों को भी जोड़ने का फैसला लिया है, जिससे यूजर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर हर प्रकार का कन्टेंट मिल सके। 

loksabha election banner

यह ऐप मनोरंजन का मंच होने के साथ एक रिवार्ड सिस्टम भी है। जब यूजर्स ऐप पर सुनने, मूवी देखने, वीडियो अपलोड करने या गेम्‍स खेलने जैसी गतिविधियों से जुड़ते हैं, तो उन्‍हें रिवार्ड के तौर पर बोल्‍ट कॉइन्‍स मिलते हैं, जिन्‍हें कभी भी, इन-बिल्‍ट स्‍टोर पर ब्रैंडेड प्रोडक्‍ट्स के बदले एक्‍सचेंज किया जा सकता है। साथ ही अधिक रिवार्ड्स पाने के लिए फायर-बोल्‍ट ऑडियो और वियरेबल डिवाइस को ऐप से जोड़ा जा सकता है।  

स्‍वदेशी फायर-बोल्‍ट ब्रांड के सह-संस्‍थापक आयुषी और अर्णव किशोर का कहना है कि हमारे ग्‍लोबल फर्स्‍ट कन्‍सेप्‍ट की सफलता का मुख्य कारण है इसका अनूठा मनोरंजन, फिटनैस और रिवार्ड इकोसिस्‍टम। ऑडियो और वियरेबल टैक्‍नोलॉजी में हमारे लंबे अनुभव के चलते हमारे ब्रांड का मूल्‍यवर्धन हुआ है और हमें गर्व है कि हम भारत में निर्मित अपने ब्रांड की शानदार पहचान दर्ज करवाने में कामयाब हुए हैं।

फायर-बोल्‍ट से जुड़ी जानकारी

फायर-बोल्‍ट वियरेबल, गेमिंग और ऑडियो ब्रैंड है, जिसके प्रीमियम क्‍वालिटी ऑडियो, फिटनैस तथा फैशन प्रोडक्‍ट्स आधुनिक तकनीक से लैस हैं। फायर-बोल्‍ट के उत्‍पादों में स्‍मार्टवॉच, ब्‍लूटूथ इयरफोन, ब्‍लूटूथ हैडफोन, ट्रॅ वायरलैस इयरबड्स, ब्‍लूटूथ स्पीकर, साउंड बार, लाइफस्‍टाइल शू आदि शामिल हैं। दो युवा उद्यमियों अर्णव किशोर तथा आयुषी किशोर द्वारा स्‍थापित फायर-बोल्‍ट के तकनीक से सुससज्जित उत्‍पाद ऑफलाइन और अग्रणी ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म जैसे अमेजन आदि पर बैस्‍टसैलर्स हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.