Move to Jagran APP

40,000 रुपये से कम में फैंसी दिखने वाले स्मार्टफोन, लुक्स के साथ मिलते हैं कई दमदार फीचर्स

ग्रेडिएंट डिज़ाइन ओम्ब्रे कलर स्कीम और यूनिक लुक के साथ अगर आप भी एक गूड लूकिंग या फैंसी दिखने वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने 40000 रुपये से कम में आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन निकाले हैं|

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 25 Aug 2021 07:51 PM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 07:43 AM (IST)
40,000 रुपये से कम में फैंसी दिखने वाले स्मार्टफोन, लुक्स के साथ मिलते हैं कई दमदार फीचर्स
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ग्रेडिएंट डिज़ाइन, ओम्ब्रे कलर स्कीम और यूनिक लुक के साथ अगर आप भी एक गूड लूकिंग या फैंसी दिखने वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने 40,000 रुपये से कम में आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन निकाले हैं| जो लुक्स के साथ अच्छे स्पेक्स ऑफर करते हैं और मिड-रेंज प्राइसिंग के साथ आते हैं

loksabha election banner

Oppo Reno 6 Pro 5G

Oppo Reno 6 Pro 5G रेनो ग्लो डिज़ाइन और मैट फ़िनिश के साथ आता है| ये फोन अपने लुक्स से आसानी से किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकता है। यह कैमरा-स्पेसिफिक फीचर्स, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी शुरुआत 39990 रुपये से होती है।

Vivo X60

यह फोन एक साटन फिनिश और लाइटवेट के साथ आता है। एक अच्छे दिखने वाले डिज़ाइन के अलावा, यह ZEISS- बेक्ड कैमरे, 5G, 120Hz स्क्रीन के साथ आता है।  इसकी शुरुआत 34990 रुपये से होती है।

IQOO 7 Legend

बीएमडब्ल्यू से प्रेरित डिजाइन लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है। लेकिन, यह स्नैपड्रैगन 888 चिप, 66W फास्ट चार्जिंग, और बहुत कुछ की हॉर्सपावर के साथ आता है। इसकी शुरुआत 39990 रुपये से होती है।

Realme GT 5G

यह एक और फोन है जो एक दिलचस्प डिजाइन ऑफर करता है, विशेष रूप से येलो कलर ऑप्शन के साथ आता है। Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 888 SoC, 65W फास्ट चार्जिंग और अन्य सुविधाओं का भार मिलता है। फूल HD+ 120Hz सुपर AMOLED स्क्रीन, Android 11-आधारित Realme UI 2.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4,500 mAh की बैटरी मिलेगी| इसकी शुरुआत 37999 रुपये से होती है। Realme GT 5G के दो मेमोरी ऑप्शन हैं - 8GB/128GB और 12GB/256GB

Mi 11X Pro

ये गूड लूकिंग फिनिश और वास्तव में अच्छी बिल्ड क्वालिटी के लिए अच्छालऑप्शन है। Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 888 चिप, AMOLED स्क्रीन, 33W के साथ आता है। इसकी कीमत 39999 रुपये से शुरू होती है।

Samsung Galaxy A72

ये एक गूड लूकिंग लुक्स के साथ पेस्टल शेड्स में आता है| Samsung Galaxy A72 की बात करें तो यह IP67 वाटर रेसिस्टेंस, OIS सपोर्ट वाले कैमरे, AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसकी कीमत 34999 रुपये से शुरू होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.