Move to Jagran APP

दिवाली पर खरीदना है स्मार्टफोन पर बजट है कम, ये 5 विकल्प हो सकते हैं Best Option

अगर आप अपने घर में किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट भी कम है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 05:02 PM (IST)Updated: Thu, 08 Nov 2018 11:08 AM (IST)
दिवाली पर खरीदना है स्मार्टफोन पर बजट है कम, ये 5 विकल्प हो सकते हैं Best Option
दिवाली पर खरीदना है स्मार्टफोन पर बजट है कम, ये 5 विकल्प हो सकते हैं Best Option

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दिवाली के मौके पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों को उपहार देते हैं। अगर आप अपने घर में किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट भी कम है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो बजट कीमत में उपलब्ध हैं। इसमें Redmi 6 सीरीज से लेकर Asus Zenfone Max M1 तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi 6 सीरीज:

Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro की कीमत:

Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये है। यह इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। Redmi 6 की बात करें तो इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। यह इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी राम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Redmi 6A का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें ब्रश मैटालिक फिनिश के और Arc डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है।

Redmi 6 का डिस्प्ले और डिजाइन:

इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें Arc डिजाइन दिया गया है। इस फोन की ग्रिप काफी अच्छी है। इसमें ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Redmi 6 Pro का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नॉच डिजाइन दिया गाय है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। अगर किसी को नॉच डिजाइन नहीं चाहिए तो यूजर हाइड नॉच को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसे प्रीमीयम एलूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

इनके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Honor 9N:

इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर 3 और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32, 64 और 128 जीबी स्टोरज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus Zenfone Max M1:

इस फोन की कीमत 7499 रुपये है। इसके राउंड एजेज के चलते हाथ में पकड़ते समय अच्छी ग्रिप बनती है। फोन लाइटवेट है और लुक के मामले में अपनी कीमत के अनुसार यूजर को ठीक अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दो एप्स मोबाइल मैनेजर और पावर मास्टर दिए गए हैं। मोबाइल मैनेजर डिवाइस को स्कैन करने में मदद करता है।

इनके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Xiaomi Redmi Y2:

इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

JioMusic बन जाएगा JioSaavn, मिल सकता है 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन

WhatsApp में जुड़ेंगे ये तीन नए फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा दोगुना

WhatsApp स्टेटस से कंपनी करेगी कमाई, जल्द दिखाई देंगे विज्ञापन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.