Move to Jagran APP

CES 2019 Preview: 5G से Rollable टीवी तक ये प्रोडक्टस हो सकते हैं पेश, 8 जनवरी से होगा शुरू

CES 2019 में सेल्फ-ड्राइविंग कार, स्मार्ट होम और ऑगमेंटेड रिएलिटी या वर्चुअल रिएलिटी को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 04 Jan 2019 03:59 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 11:33 AM (IST)
CES 2019 Preview: 5G से Rollable टीवी तक ये प्रोडक्टस हो सकते हैं पेश, 8 जनवरी से होगा शुरू
CES 2019 Preview: 5G से Rollable टीवी तक ये प्रोडक्टस हो सकते हैं पेश, 8 जनवरी से होगा शुरू

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस Consumer Electronics Show (CES) 2019, 8 जनवरी से अमेरिका के लास वेगस में शुरू हो रहा है। इस दौरान तकनीकी और फोन निर्माता कंपनियां कई नए प्रोडक्टस पेश व लॉन्च करती हैं। इंडस्ट्री में किसी भी नई तकनीक के ट्रेंड सेट होने का श्रेय CES को जाता है। इस साल भी हर बार की तरह कई नई टेक्नोलॉजीज जैसे 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेश की जाएंगी। इसके अलावा सेल्फ-ड्राइविंग कार, स्मार्ट होम और ऑगमेंटेड रियालिटी या वर्चुअल रियालिटी को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।

loksabha election banner

CES 2019: जानें क्या होगा खास

8 जनवरी से शुरू होकर यह इवेंट 11 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 4500 एग्जीबीटिंग कंपनियां जैसे डेवलपर्स, सप्लायर्स, टेक्नोलॉजी डिलीवरी सिस्टम आदि इस ट्रेड शो में हिस्सा लेंगी। इस इवेंट में 150 देशों के 1,80,000 लोगों आने की उम्मीद है।

  • 5G, लेकिन सिर्फ फोन्स के लिए नहीं:

इस ट्रेड शो में 5G की घोषणा सबसे अहम मानी जा रही है। पिछले महीने यानी दिसंबर 2018 में क्वालकॉम ने अपना लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 5G सपोर्ट के साथ पेश किया था। यह चिपसेट OnePlus 7 और Samsung Galaxy S10 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिए जाने की उम्मीद है। यहां इनके अलावा भी कुछ स्मार्टफोन्स को पेश किया जा सकता है जो 5G सपोर्ट करते हों। सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि नॉन-स्मार्टफोन कैटेगरी में भी 5G सपोर्ट प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं। इसके साथ ही LG 5G सपोर्ट करने वाले स्मार्ट होम अप्लायंसेज भी पेश कर सकती है।

  • Rollable और Smarter टीवी:

Rollable TV इस वर्ष पेश किए जाने की उम्मीद है। पिछले वर्ष LG ने 65 इंच का टीवी पेश किया था जो कागज की तरह रोल हो सकता है। यह टीवी OLED डिस्प्ले 4K रेजोल्यूशन के साथ आता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो LG इस बार फोल्डेबल टीवी को कमर्शियली लॉन्च कर सकती है। CES 2019 स्मार्ट टीवी का लॉन्च पैड कहा जा रहा है। फोल्डेबल टीवी के अलावा CES 2019 में 8K डिस्प्ले का डेमो भी दिया जाएगा। माना जा रहा है कि शायद इस वर्ष इसे उपलब्ध भी कराया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Toshiba कंपनी 4K HDR रेजोल्यूशन के साथ OLED TV लॉन्च करेगी। साथ ही Amazon कंपनी Alexa डिजिटल अस्सिटेंट भी पेश करेगी। Panasonic और Samsung भी नई जनरेशन के स्मार्ट टीवी पेश कर सकते हैं।

  • स्मार्टफोन्स:

फोन निर्माता कंपनियां आमतौर पर नए फोन्स को फरवरी में आयोजित होने वाले Mobile World Congress (MWC) में पेश करती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि CES में नए फोन देखने को नहीं मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sony 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है जिसमें Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra और Xperia L3 शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है। Royole Corporation कंपनी ग्लोबल मार्केट में FlexPai फोन लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि FlexPai दुनिया का पहला कमर्शियली फोल्डेबल फोन है।

  • दमदार चिपसेट:

AMD ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन का Ryzen प्रोसेसर पेश किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CES में कंपनी कंप्यूटिंग डिवाइसेज के लिए तीन नए चिपसेट लॉन्च कर सकती है। वहीं, Nvidia एक बार फिर से अपना फोकस गेमिंग और ग्राफिक्स पर शिफ्ट कर रही है। यह कंपनी इवेंट में GeForce RTX Mobility ग्राफिक लॉन्च कर सकती है। CES 2019 Intel के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है। कंपनी इस दौरान 14nm प्रोसेस से बना डेका-कोर चिपसेट पेश किए जाने की उम्मीद है।

  • अन्य प्रोडक्ट्स:

CES में स्मार्ट होम्स सबसे बड़ा आकर्षण रहे हैं। इस साल भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। Google से Amazon तक कंपनियां स्मार्ट होम स्पीकर्स और वॉयस आधारित स्मार्ट डिवाइस लॉन्च कर सकती हैं। इसके अलावा एप्पल समेत कई अन्य कंपनियां स्मार्ट वियरेबल लॉन्च कर सकती हैं। ऑगमेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी डिवाइस भी इस शो में मौजूद होंगी।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान में मोबाइल ब्लास्ट होने से हुई व्यक्ति की मौत, भूलकर भी न करें मोबाइल के साथ ये काम

PUBG Mobile में जल्द आएगा Zombie mode, जानें नए अपडेट में क्या होंगे नए फीचर्स

Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन्स 101 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे उठाएं लाभ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.