Move to Jagran APP

सबसे पतले 5G फोन Vivo V21 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, यहां से करें खरीददारी

Vivo V21 5G स्मार्टफोन एक अल्ट्रा स्लिम Matte Glass डिजाइन में आता है। Vivo V21 5G फोन 7.29mm पतला है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन Sunset Dazzle Dusk blue Arctic White और दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 09:44 AM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 11:02 AM (IST)
सबसे पतले 5G फोन Vivo V21 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, यहां से करें खरीददारी
यह Vivo V21 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo की तरफ से हाल ही में भारत के सबसे पतले 5G फोन Vivo V21 5G को लॉन्च किया गया था, जिसे सेल के लिए Flipkart Shop From Home Days sale में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जहां से Vivo V21 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। यह अल्ट्रा स्लिम Matte Glass डिजाइन में आता है। Vivo V21 5G फोन 7.29mm पतला है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन Sunset Dazzle, Dusk blue, Arctic White और दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

loksabha election banner

कीमत और ऑफर्स 

Vivo V21 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,990 रुपये में आएगा।  फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफिशियल साइट Vivo.com से खरीदा जा सकेगा। Vivo V21 स्मार्टफोन को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के मास्टर कार्ड से 10 फीसदी छूट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को 2,500 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की E3 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट 90Hz दिया गया है। इसमें 800nit का पीक ब्राइटनेस दिया गया है, जो 6,000,000:1 कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो के साथ आएगा। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा।  फोन 7nm ऑक्टा-कोर 2.4GHz बेस्ड Mediatek Dimensity 800U चिपसेट का साथ आता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा। फोन एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आएगा। मतलब 8GB रैम को 11GB रैम में वर्चुअल कंवर्ट किया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी  

कैमरा की बात करें, तो फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 44MP वर्ल्ड फर्स्ट OIS कैमरा दिया गया है, जो स्पॉटलाइट सेल्फी, AI स्ट्रीम नाइट, सुपर स्टेबल सेल्फी वीडियो, Eye Autofocus के साथ आएगा। इसका अपर्चर f/2.0 होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64P होगा, जो OIS नाइट कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन अल्ट्रै स्टेबल वीडियो मोड, डबल एक्सपोजर के साथ आएगा। इसका अपर्चर f/1.79 होगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.