Move to Jagran APP

बजट फोन Tecno Pova Neo आज देगा दस्तक, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, यहां जानिए पूरी डिटेल

Tecno Pova Neo स्मार्टफोन को 20 जनवरी को लॉन्च किया जाना था। लेकिन महेश टेलिकॉम पर फोन को एक दिन पहले ही इसे खरीददारी के लिए पेश कर दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Tecno Pova Neo स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 5जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 08:40 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:40 AM (IST)
बजट फोन Tecno Pova Neo आज देगा दस्तक, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, यहां जानिए पूरी डिटेल
Photo Credit - Dainik Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो पोवा नियो (Tecno Pova Neo) स्मार्टफोन आज यानी 20 जनवरी को भारत में दस्तक देगा। लेकिन चौकाने वाली बात है कि लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया। जहां से अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Neo की कीमत का खुलासा हो गया है। दरअसल फोन को 20 जनवरी को लॉन्च किया जाना था। लेकिन महेश टेलिकॉम पर फोन को एक दिन पहले ही 12,999 रुपये में खरीददारी के लिए पेश कर दिया गया। लिस्टिंग के मुताबिक Tecno Pova Neo स्मार्टफोन के 6GB जीबी रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा। इस तरफ फोन कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा।

loksabha election banner

Tecno Pova Neo के स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pova Neo स्मार्टफोन को 6.82 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 720 × 1640 पिक्सल है। फोन स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.8 फीसदी होगा। Tecno Pova Neo स्मार्टफोन Helio G25 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड HiOS 7.6 स्किन पर काम करेगा। फोन एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा और बैटरी

Pova Neo के रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल है। इसके अलावा एक AI लेंस दिया गया है। वही दूसरी तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh बैटरी मिलेगी। जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा। साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 171.39 × 77.25 × 9.1mm है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.