Move to Jagran APP

होली पर फोटो खींचने का है शौक तो इन वॉटर-रेस्सिटेंट स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर

यहां हम आपको कुछ फोन्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहतर कैमरा के साथ तो आते हैं साथ ही वॉटर रेस्सिटेंट भी हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 09:16 AM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2019 02:19 PM (IST)
होली पर फोटो खींचने का है शौक तो इन वॉटर-रेस्सिटेंट स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर
होली पर फोटो खींचने का है शौक तो इन वॉटर-रेस्सिटेंट स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। होली के समय लोग एक-दूसरे की फोटो भी खींचते हैं। इसके लिए यूजर्स स्मार्टफोन समेत कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कैमरा होली के समय अपने साथ रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स स्मार्टफोन से ही फोटो खींचने का काम करते हैं। अब जैसा कि हम सभी जानते हैं होली का एक मुख्य तत्व पानी है। अगर पानी आपके स्मार्टफोन पर गिर जाए तो आपका फोन खराब हो सकता है। लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ है तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप होली पर बेहतर कैमरा के साथ स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो बेहतर कैमरा के साथ तो आते हैं, साथ ही वॉटर रेस्सिटेंट भी हैं।

loksabha election banner

Motorola One Power:

कीमत: 15,999 रुपये

यह स्मार्टफोन P2i वॉटर-रेपलेंट नेनोकोटिंग के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी मैक्स विजन पैनल दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Moto X4:

कीमत: 3 जीबी रैम वेरिएंट 13,999 रुपये

4 जीबी रैम वेरिएंट 15,999 रुपये

इसमें वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद है। साथ ही यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.0 और सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

OnePlus 6T:

कीमत: 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये

8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये

8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 45,999 रुपये

इसे डेली वॉटर-रेसिसटेंट रेटिंग के साथ पेश किया गया है। OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। OnePlus 6T में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही सेकेंडरी में 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें नॉन-रिमूवेबल 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5V/4A देश चार्जिंग भी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Google Pixel 2 XL:

कीमत: 64 जीबी स्टोरेज 45,999 रुपये

128 जीबी स्टोरेज 82,000 रुपये

इसमें वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट IP67 सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें 6 इंच का क्यूएचडी प्लस फुलस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करात है। इसमें 4 जीब रैम समेत 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर और OIS/ EIS से लैस है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3520 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

iPhone X:

कीमत: लगभग 74,000 रुपये

इसमें वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट IP67 सर्टिफिकेशन दिया गया है। iPhone X में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। इसमें ऑन-स्क्रीन सॉफ्टेवयर बार दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Skype यूजर अब एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल

चोरी हो गया है स्मार्टफोन, इस तरह करें लोकेशन ट्रैक

आपके स्मार्टफोन के पास है आपकी पल-पल की जानकारी, एंड्रॉइड और iOS पर इस तरह करें लोकेशन ऑफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.