Move to Jagran APP

Best-5 smartphone : ये हैं 25 हजार के कम कीमत में मिलने धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

Best-5 smartphone आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की अहम जरूरतों में से एक है। रेडमी मोटोरोला और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियां आए दिन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते रहते है। आज हम ऐसे फोन की बात करेंगे जिनकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 08:21 AM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 08:27 AM (IST)
Best-5 smartphone : ये हैं 25 हजार के कम कीमत में मिलने धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट
Best 5 smartphones under 25000 Rupees, check the list here

नई दिल्ली, टेक , डेस्क। Best-5 smartphone :भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार वर्तमान में कई विकल्पों से भरा हुआ है। कुछ कंपनी ऐसी है, जो 25 हजार में अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ शानदार फोन्स दे रही है। इन कंपनियों में मोटोरोला, वनप्लस, रेडमी जैसे ब्रांड्स शामिल है। अगर आप 25,000 रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां कुछ विकल्प दिए गए हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं।

loksabha election banner
  1. iQOO Z6 प्रो 5G

iQOO Z6 प्रो 5G 25,000 रुपये से कम का एक नया स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 6.44-इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। iQOO Z6 प्रो एंड्रॉयड 12-आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। iQOO ने Z6 प्रो 5G में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

भारत में iQOO Z6 Pro 5G की कीमत बेस 6GB रैम विकल्प की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

  1. वनप्लस नोर्ड CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है। इस चिपसेट को 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.43-इंच का फुल HD + एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। इसेक अलावा फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजनOS 11 पर चलता है। भारत में वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

  1. रियलमी 9 प्रो+ 5G

रियलमी 9 प्रो+ 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसमें यूजर्स को OIS का समर्थन करने वाले मुख्य कैमरे के साथ 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा 16MP के फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट के साथ 6.43-इंच 90Hz एमोलेड डिस्प्ले भी है। फोन में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉयड 12-आधारित Realme UI चलता है।

  1. Moto एज 20

जो लोग अच्छा एंड्रॉयड अनुभव चाहते हैं, वे मोटो एज 20 का विकल्प चुन सकते हैं। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई हैष फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी + एमोलेड डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा इस फोन में 108MP का मुख्य कैमरा, 16MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से पावर लेता है।

  1. शाओमी 11i

शाओमी 11i एक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ 108MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। शाओमी 11i में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160 mAh की बैटरी भी है। बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। शाओमी 11i के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB रैम विकल्प की कीमत 26,999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.