Move to Jagran APP

BGMI Update 1.5 : इन नये घातक हथियारों, हाई स्पीड वाहनों और दमदार फीचर्स से लैस होगा गेम

BGMI Update 1.5 कंपनी जल्द BGMI गेम में नये घातक हथियारों हाई स्पीड वाहनों और दमदार फीचर्स का सपोर्ट देगी। इन बदलावों की सूचना गेम डेवलपर Krafton ने आधिकारिक YouTube चैनल से दी है। इसमें नई लाइट मशीन गन और नये ग्रेनेड शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 13 Jul 2021 09:48 AM (IST)Updated: Tue, 13 Jul 2021 09:48 AM (IST)
BGMI Update 1.5 : इन नये घातक हथियारों, हाई स्पीड वाहनों और दमदार फीचर्स से लैस होगा गेम
यह BGMI की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। BGMI Update 1.5 : बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) की भारत में लॉन्चिंग हो चुकी है। लॉन्चिंग के साथ ही गेम को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। इसी क्रेज को ज्यादा रोमांचक बनाने के इरादे से कंपनी BGMI का जुलाई अपडेट लेकर आ रही है, जिससे Battleground Mobile India गेम खेलने का अनुभव काफी मजेदार होने वाला है। कंपनी जल्द BGMI गेम में नये घातक हथियारों, हाई स्पीड वाहनों और दमदार फीचर्स का सपोर्ट देगी। इन बदलावों की सूचना गेम डेवलपर Krafton ने आधिकारिक YouTube चैनल से दी है। BGMI के YouTube पर इन बदलावों की जानकारी साझा की गई है।

loksabha election banner

क्या मिलेंगे नये अपडेट

  • MG3 लाइट मशीन गन (LMG)
  • घातक ग्रेनेड या Molotovs
  • नया Ignition Mode
  • नए अपडेट में M249 LMG की जगह नई MG3 लाइट मशीन गन दी जाएगी। नई MG3 में सिर्फ एक स्कोप अटैचमेंट स्लॉट होगा। लेकिन इसमें दो रेट ऑफ फायर मोड मिलेंगे और प्लेयर 7.62mm एमो के साथ 660rpm (राउंड पर मिनट) और 990rpm फायर रेट सेलेक्ट कर पाएंगे।
  • गेम में नये ग्रेनेड को ऐड किया गया है, जिसे एक निश्चच ट्रेजेक्टरी स्लॉट पर फेंकने का विकल्प होगा। प्लेयर इसे सेलेक्ट करके फेक सकेंगे।
  • Erangel मैप में Mission Ignition मोड मिलेगा, जो 6 नए हाई-टेक जोन के साथ आएगा। प्लेयर्स को मैप में लोकेशन तक पहुंचने के लिए ऑटो-ड्रॉप फीचर मिलेगा। मैप में एक हाइपरलाइन ट्रेन सिस्टम होगा। इसमें मैप पर स्टेशन मौजूद होंगे। 
  • ASM Abakan नाम की एक नई बंदूक होगी, जो 5.56 एमो के साथ आएगी। एक पेट्रोल डॉग होगा, जिसे कुछ स्थानों पर सक्रिय किया जा सकेगा और यह कुछ बेसिक और हाई-एंड आइटम को मार्क करेगा।
  • गेम में दो लोगों के लिए एक व्हीकल होगी, जिसे G-38 ग्रैविटी फ्री मोटरसाइकिल के नाम से जाना जाएगा। यह केवल मिशन इग्निशन मोड के दौरान उपलब्ध रहेगी। इसे जमीन और पानी दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • एक नया चैलेंज पॉइंट सिस्टम होगा, जहां लापरवाही से गेम खेलने पर प्वाइंट में कटौती होगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.