Move to Jagran APP

Apple iPhone 11 के प्री-आर्डर भारत में 20 सितम्बर से हो सकते हैं शुरू, Flipkart पर दिखी लिस्टिंग

Apple लवर्स के लिए खुशखबरी है...हो सकता है iPhone 11 Series को तय समय से पहले उपलब्ध कराया जाए पढ़ें कब

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 12:42 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 12:53 PM (IST)
Apple iPhone 11 के प्री-आर्डर भारत में 20 सितम्बर से हो सकते हैं शुरू, Flipkart पर दिखी लिस्टिंग
Apple iPhone 11 के प्री-आर्डर भारत में 20 सितम्बर से हो सकते हैं शुरू, Flipkart पर दिखी लिस्टिंग

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 11 Series को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। अब इंतजार है, तो बस इन फोन्स के भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने का...इस सीरीज में किफायती स्मार्टफोन iPhone 11 है। इसके साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को सितम्बर 10 को लॉन्च किया गया था। तीनों फोन्स सेल के लिए भारत में 27 सितम्बर से उपलब्ध होंगे। हालांकि, iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी यह है की इन्हे भारत में सितम्बर 20 से प्री-आर्डर किया जा सकेगा।

loksabha election banner

Flipkart ने iPhones के तीनों नए मॉडल्स को लिस्ट किया है। यह सितम्बर 20 से प्री-आर्डर के लिए भारत में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को पेज से हटा दिया गया है। इंडिया टुडे की खबर में फोन की उपलब्धता को लेकर स्क्रीनशॉट दिया है। हो सकता है की Flipkart ने समय से पहले गलती से इसकी लिस्टिंग को लाइव कर दिया हो।

Flipkart के अलावा, Amazon India ने भी Apple iPhone 11 के 64GB व्हाइट कलर के वेरिएंट को लिस्ट किया है। हालांकि, Flipkart की ही तरह Amazon कके भी इस पेज को अब एक्सेस नहीं किया जा सकता। अब, दोनों ई-कॉमर्स साइट्स ने लिस्टिंग के बाद पेज को किन कारणों से हटाया है फिलहाल इस बात का पता नहीं है। हमने ई-कॉमर्स साइट्स तक इसके लिए पहुंचने की कोशिश की। खबर लिखने तक इसके बारे में कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, खबर मिलते ही हम इसे अपडेट करेंगे।

सभी iPhone 11 series की कीमत और इन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स के लिए आगे पढ़ें: 

आपको याद दिला दें, पहले आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, खबर थी की Apple iPhone 11 सीरीज को भारत में 20 सितम्बर से ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस डेट को बाद में रिवाइस किया गया था। Apple ने यह कन्फर्म किया था की iPhone 11 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए 27 सितम्बर से उपलब्ध होंगे। कुछ समय पहले इंडिया टुडे पर रिपोर्ट किया गया था की Paytm Mall सभी नए Apple प्रोडक्ट्स की खरीद पर Rs 10000 का कैशबैक ऑफर करेगा। इसका मतलब है की यह कैशबैक सिर्फ Apple iPhone 11 series ही नहीं, बल्कि Apple के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी वैलिड होगा।

अब जब सेल की बात हो रही है, तो आपको नए लॉन्च हुए iPhones की कीमत भी याद दिला देते हैं। iPhone 11 का 64GB वेरिएंट सेल के लिए Rs 64900 में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका 128GB वेरिएंट Rs 69900 में मिलेगा। iPhone 11 का एक और वेरिएंट - 256GB भारत में Rs 79900 में मिलेगा। iPhone 11 Pro की बात करें, तो इसका 64GB वेरिएंट Rs 99900 और इसका 256GB वेरिएंट Rs 1,13,900 में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट यानि की 512GB की कीमत भारत में Rs 1,31,900 है। इसी तरह, iPhone 11 Pro Max का 64GB/256GB/512GB वेरिएंट्स क्रमश: Rs 1,09,900, Rs 1,23,900 और Rs 1,41,900 में भारत में मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.