Move to Jagran APP

Apple iPhone Launch Event थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां देखें Live

Apple iPhone 11 Launch Live Apple iPhone 11 सीरीज के साथ Apple Watch Apple TV+ भी लॉन्च किए जा सकते हैं..

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 05:59 AM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:24 PM (IST)
Apple iPhone Launch Event थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां देखें Live
Apple iPhone Launch Event थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां देखें Live

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने नए iPhone 11 सीरीज, Apple Watch 5, iOS 13 समेत अन्य प्रोडक्ट्स की आज घोषणा करने वाला है। इस लॉन्च इवेंट को पहली बार Google के YouTube प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। यह मेगा टेक इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात के 10 बजकर 30 मिनट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। Apple iPhone 11 सीरीज के साथ Apple Watch, Apple TV+ को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस इवेंट तो न्यूयॉर्क के स्टीव जॉब्स थिएटर से लाइव किया जाएगा। Apple हमेशा से अपने Apple iPhone के लॉन्च इवेंट को अपने Safari ब्राउजर के जरिए लाइव करता रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि Apple iPhone का लॉन्च इवेंट लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने के लिए यहां क्लिक करें।

loksabha election banner

Apple iPhone 11
इसके अब तक जो लीक्ड फीचर्स सामने आए हैं, उसके मुताबिक, इसमें 6.1 का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फेस आईडी को भी सपोर्ट करेगा। इसमें A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 4GB रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है। स्टोरेज की बात करें तो ये 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,110 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Apple iPhone 11 Pro
अब तक जो लीक्ड रिपोर्ट्स आए हैं, उसके मुताबिक, इसमें 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आ सकता है और फेस आईडी को सपोर्ट कर सकता है। फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3,190 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 

iPhone 11 Max
अब तक जो लीक्ड रिपोर्ट्स आए हैं, उसके मुताबिक, इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आ सकता है और फेस आईडी को सपोर्ट कर सकता है। फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Apple Event में iPhone 11 सीरीज के अलावा Apple Watch Series 5 और 16 इंच का MacBook Pro भी लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई लीक्स नहीं आए हैं। वहीं, Apple अपने वीडियो स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Apple TV+ को भी रोल आउट कर सकता है। इसके अलावा Apple Card के बारे में भी घोषणा की जा सकती है। Apple TV+ और Apple Card को इस साल आयोजित WWDC में घोषणा की गई थी। Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 को भी व्यावसायिक रोल आउट कर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.