Move to Jagran APP

Apple Event 2020 Date : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा Apple इवेंट, iPhone 12 समेत इन शानदार डिवाइस की होगी लॉन्चिंग

Apple Event 2020 Date Apple के सालाना आयोजित होने वाले इवेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस इवेंट में हर साल कई इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक डिवाइस को पेश किया जाता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2020 11:24 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 07:32 AM (IST)
Apple Event 2020 Date : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा Apple इवेंट, iPhone 12 समेत इन शानदार डिवाइस की होगी लॉन्चिंग
Apple Event 2020 Date : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा Apple इवेंट, iPhone 12 समेत इन शानदार डिवाइस की होगी लॉन्चिंग

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Apple Event 2020 Date : Apple के सालाना आयोजित होने वाले इवेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस इवेंट में हर साल कई इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक डिवाइस को पेश किया जाता रहा है। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इस साल के Apple इवेंट में देरी हो रही थी। लेकिन अब कंपनी ने Apple इवेंट का ऐलान कर दिया  है। 

prime article banner

15 सितंबर को होगा Apple इवेंट 

Apple का Time Files इवेंट आगामी 15 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे) आयोजित होगा. Apple इवेंट कैलिफोर्निया के Cupertino में Apple हेडक्वॉर्टर के Steve Jobs थियेटर में होगा। यह Apple का पहला इवेंट होगा, जो वर्चुअल होगा।  

इन डिवाइस की होगी लॉन्चिंग  

Apple के इस बार के इवेंट में iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के मॉडल को पेश किया जा सकता है। हालांकि कई रिपोर्ट में iPhone 12 की लॉन्चिंग में देरी की संभावना जाहिर की गई है। बता दें कि कोविड-19 और सप्लाई चेन की दिक्कतों की वजह से iPhone 12 सीरीज के अक्टूबर तक लॉन्च होने की सूचना है। हालांकि 15 सितंबर के Apple इवेंट में खासतौर पर  Apple Watch Series 6 और नए iPad Air के मॉडल की लॉन्चिंग की उम्मीद है।  

क्या होगा खास 

  • Apple की नई Watch Series 6 को बल्ड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वही watchOS 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही Watch Series 6 को अपग्रेडेट प्रोसेसर और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है। 
  • अगर iPhone 12 सीरीज का ऐलान होता है, तो इस सीरीज के तहत चार मॉडल को पेश किया जा सकता है। इसमें 5.4 इंच वाला iPhone 12, 6.1 इंच वाला iPhone 12 Max, 6.1 इंच वाला iPhone 12 pro और 6.7 इंच वाला iPhone 12 Pro Max शामिल होंगे। 
  • Apple iPhone 12 के अलावा ऑनलाइन इवेंट में AirTags, Home pod और Apple TV स्ट्रीमिंग बॉक्स का ऐलान किया जा सकता है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.