Move to Jagran APP

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Amazon ने लॉन्च किया UPI पेमेंट सिस्टम, जानें

UPI एक इंस्टैंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 06:07 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 09:11 AM (IST)
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Amazon ने लॉन्च किया UPI पेमेंट सिस्टम, जानें
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Amazon ने लॉन्च किया UPI पेमेंट सिस्टम, जानें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित पेमेंट और वित्तीय लेन-देन के लिए Amazon Pay यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया है। इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। Amazon ने इसे एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में पेश किया है। एक्सिस बैंक यूजर्स को UPI ID मुहैया कराएगी। UPI एक इंस्टैंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है।

loksabha election banner

मर्चेंट पेमेंट में आएगी तेजी:

कंपनी का कहना है कि नई सर्विस के जरिए यूजर्स Amazon Pay UPI ID से Amazon.in पर शॉपिंग कर पाएंगे। साथ ही रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि का भुगतान कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड नंबर डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Amazon Pay के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा है, “Amazon Pay UPI को लॉन्च करने के पीछे UPI प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट पेमेंट में तेजी लाना है।”

यूजर ट्रांजेक्शन रहेगी सुरक्षित:

Amazon पर की गई हर यूजर ट्रांजेक्शन मोबाइल डिवाइस वेरिफिकेशन समेत UPI पिन के जरिए सुरक्षित रहती है। यूजर्स वन टाइम सेट-अप प्रोसेस के जरिए अपना बैंक अकाउंट को UPI से लिंक कर सकते हैं। इससे किसी भी भुगतान को तुरंत किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस लॉन्च के जरिए Amazon अपने यूजर्स को BHIM UPI से जोड़ना चाहती है। इससे भारत सरकार के कैशलेस इंडिया को गति मिलेगी।

Apple Pay और Google Pay यूजर्स को कर रहे कैशलेस पेमेंट के लिए अग्रसर:

दुनिया भर में कैशलेस पेमेंट का दौर चल रहा है। कई देशों में मोबाइल वॉलेट से लेकर डिजिटल पेमेंट के जरिए लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनियां Apple और Google ने भी अपने ई-पेमेंट यानी कि मोबाइल पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर चुकीं हैं। वहीं, भारत में भी 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से Paytm, Mobikwik, PhonePay जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए लोग भुगतान करने लगे हैं। इस तरह से हम कैश द्वारा भुगतान करने को बाय-बाय कर रहे हैं। छोटे शहरों से लेकर महानगरों में कैशलेस पेमेंट या ई-पेमेंट के जरिए भुगतान को बढ़ावा मिला है। Apple Pay और Google Pay किस तरह से स्मार्टफोन यूजर्स को कैशलेस पेमेंट के लिए अग्रसर कर रहा है। 

इस खबर की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

BSNL यूजर्स को दे रहा 1 साल के लिए फ्री Amazon Prime मेंबरशिप, जानें कैसे उठाएं लाभ

Flipkart पर शुरू हुई Infinix Days Sale, इन फोन्स पर मिल रहा है 4000 रु तक का फ्लैट डिस्काउंट

Moto G7 Power की भारतीय कीमत हुई Reveal, जानें कितने में हो सकता है लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.