Move to Jagran APP

अब बिना क्रेडिट कार्ड Amazon Pay से खरीदें EMI पर सामान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

Amazon Pay EMI फीचर पर आपको तुरंत क्रेडिट मिलता है, जिससे आप EMI पर सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डेबिट कार्ड लिंक करना होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 04:27 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 07:33 AM (IST)
अब बिना क्रेडिट कार्ड Amazon Pay से खरीदें EMI पर सामान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
अब बिना क्रेडिट कार्ड Amazon Pay से खरीदें EMI पर सामान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया पर एक नया फीचर शामिल किया गया है। इस फीचर का नाम Amazon Pay EMI है, जिसकी मदद से अब आप बिना क्रेडिट कार्ड EMI पर सामान खरीद सकते हैं। दरअसल अमेजन के ऐप पर एक बैनर दिखाई दे रहा है, जिस पर Amazon Pay EMI लिखा है। कंपनी ने इस फीचर को उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में इस फीचर के बाद अब वो यूजर जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वो EMI पर खरीदारी कर सकते हैं।

loksabha election banner

कैसे काम करता है Amazon Pay EMI?

Amazon Pay EMI फीचर पर आपको तुरंत क्रेडिट मिलता है, जिससे आप EMI पर सामान खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपना डेबिट कार्ड लिंक करना होगा। इससे EMI की किश्त अपने आप आपके डेबिट कार्ड से कट जाएगी।

इन बैंक अकाउंट से उठा सकते हैं फायदा

Amazon Pay EMI की सुविधा जिन बैंक अकाउंट्स पर मिल रही है उनमें HDFC Bank, ICICI Bank, Canara Bank, Citibank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं।

कितने महीने में भरनी होगी EMI?

  • यूजर्स को अपनी EMI भरने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने तक टाइम ड्यूरेशन मिलता है।
  • Amazon Pay EMI के बारे में ये जानना जरूरी
  • Amazon Pay EMI पर आप 8,000 हजार रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं।
  • यह सुविधा केवल Amazon ऐप पर ही काम करती है।
  • यह सुविधा एक्सचेंज ऑफर पर काम नहीं करती है।
  • यह सुविधा आपको सिंगल आइटम परचेज पर मिलती है।

इस तरह उठाएं फायदा

Amazon Pay EMI पर रजिस्टर करने के लिए आपको अपना आधार और पैन नंबर देना होगा। इसके बाद अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। OTP नंबर को इंटर करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाएगा। इसके बाद लेंडिंग पार्टनर के जरिए आपका क्रेडिट लिमिट तय होगा जिसे आप भी देख सकते हैं। इसके बाद EMI किश्त की ऑटो रिपेमेंट के लिए आपको ऐप से अपना डेबिट कार्ड लिंक करना होगा।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.