Move to Jagran APP

Amazon Prime Day 2021: घर से काम करने के लिए बेस्ट Wi-Fi राउटर, चेक करें डिल्स, ऑफर्स और डिस्काउंट

अमेज़न अपने Prime Day Sale 2021 के दौरान राउटर्स की खरीद पर 70% तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा अमेज़ॅन इंडिया HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के माध्यम से की गई खरीदारी पर 10% की इंस्टेंट छूट भी दे रहा है।

By Mohini KediaEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 04:28 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 04:28 PM (IST)
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day Sale 2021: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon जल्द ही भारत में अपनी प्राइम डे 2021 सेल पेश करने जा रहा है। यह 26 जुलाई को सुबह 12 बजे से शुरू होगी और 27 जुलाई को रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस दौरान Amazon India, TV, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एक्सेसरीज़ पर 60% तक की छूट, और स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट ऑफर करेगा। कोरोनाकाल में ज्यादातर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं जिसकी वजह से WiFi Routers की डिमांड तेजी से बढ़ी है|

loksabha election banner

अमेज़न अपने Prime Day Sale 2021 के दौरान राउटर्स की खरीद पर 70% तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा, अमेज़ॅन इंडिया HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के माध्यम से की गई खरीदारी पर 10% की इंस्टेंट छूट भी दे रहा है। अगर आप भी राउटर खरीदना चाहते हैं तो यहां चेक करें टॉप राउटर्स और उन पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स।

ASUS RT-AC86U AC2900 डुअल बैंड Gigabit गेमिंग WiFi राउटर: यह एक डुअल-बैंड वायरलेस राउटर है जो 2.4GHz और 5 GHz की स्पीड से संचालित होता है। यह 2900 mbps तक का डेटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है। यह Asus’ AiMesh तकनीक का सपोर्ट करता है। यह USB 3.1 Gen1 और 4x Gigabit LAN पोर्ट के साथ आता है। अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत ₹15,028 है।

TP-Link AX1500 wireless WiFi 6 router: यह एक डुअल-बैंड राउटर है जो 1.5 Gbps तक की गति प्रदान करता है। यह ट्रिपल-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह टाग्रेट कवरेज के लिए चार एंटेना के साथ आता है। TP-Link के मुताबिक, ये राउटर 1gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड का फायदा उठा सकता है। अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत ₹4,999 है।

Asus ROG Rapture GT-AC2900 WiFi गेमिंग राउटर: यह डुअल-बैंड राउटर है और यह GeForce Now सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह AiMesh को सपोर्ट करता है जो इसे पूरे घर में वाई-फाई सिस्टम बनाने के लिए दूसरे कम्पैटिबल राउटर से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है। यह कंपनी के ऐप्रोटेक्शन प्रो के साथ आता है जो इस राउटर और इससे जुड़े डिवाइस को इंटरनेट आधारित सिक्योरिटी Threats से बचाता है। अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत ₹20,048 है।

Netgear R6350 AC1750 स्मार्ट WiFi राउटर: यह एक डुअल-बैंड राउटर है और यह 1750Mbps तक की स्पीड देता है। यह 880MHz प्रोसेसर से संचालित है और यह कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट के साथ आता है। नेटगियर का कहना है कि यह HD स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए आदर्श है। अमेज़न पर इसकी कीमत ₹4,699 है।

Asus ROG Rapture GT-AC5300 ट्राई-बैंड WiFi गेमिंग राउटर: यह एक ट्राई-बैंड राउटर है जो दो 5GHz फ़्रीक्वेंसी और 2.4GHz ऑपरेटिंग फ़्रीक्वेंसी प्रदान करता है। यह गेम बूस्ट फीचर के साथ आता है जो नेटवर्क ट्रैफिक का विश्लेषण करता है और गेमिंग पैकेट्स को प्राथमिकता देता है। इस सुविधा को गेमिंग सेंटर डैशबोर्ड पर एक क्लिक के साथ तुरंत सक्रिय किया जा सकता है, और यह PS3, PS4, PS4 Pro, PlayStation Vita, Wii U, Nintendo 3DS और Xbox One सहित पॉपुलर कंसोल का सपोर्ट करता है। यह कंपनी की AiMesh टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत ₹22,460 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.