Move to Jagran APP

Amazon पर शुरू हुई Back to College Sale, लैपटॉप, PC, स्पीकर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर

Amazon पर बैक टू कॉलेज सेल हुई लाइव | जिसमें कंपनी का खासतौर पर टारगेट कंज्यूमर पेरेंट्स स्टूडेंट्स और टीचर्स हैं | ई-कॉमर्स दिग्गज लैपटॉप PC स्पीकर प्रिंटर हेडफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। बिक्री 31 जुलाई तक जारी रहेगी।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 14 Jul 2021 10:39 AM (IST)Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:39 AM (IST)
Amazon पर शुरू हुई Back to College Sale, लैपटॉप, PC, स्पीकर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए साल की सबसे बड़ी सेल Prime Day Sale की पेशकश करेगा | इसी के साथ ई-कॉमर्स साइट के पेज इस समय दो और आकर्षक सेल लाइव हो चुकी है | जिसमें से एक Apple Days Sale और कल से ही कंपनी ने एक और सेल की शुरुआत की है जिसका नाम है 'बैक टू कॉलेज' सेल | कंपनी का खासतौर पर टारगेट कंज्यूमर पेरेंट्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स हैं | ई-कॉमर्स दिग्गज लैपटॉप, PC, स्पीकर, प्रिंटर, हेडफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। बिक्री 31 जुलाई तक जारी रहेगी। आईए जानते है ऑफर्स और डील्स के बारे में

loksabha election banner

HP Pavilion Core i5 11th Gen लैपटॉप 66,990 में सेल हो रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करने पर 19,100 रुपये तक की छूट दे रही है। ध्यान दें कि यह डिस्काउंट ऑफर उस मॉडल पर निर्भर करेगा जिसे आप Amazon के साथ एक्सचेंज करते हैं। अगर आपके पास Core i3 प्रोसेसर वाला बहुत पुराना लैपटॉप है, तो आपको बहुत कम (एक्सचेंज) डिस्काउंट मिलेगा।

HP Pavilion का यह लैपटॉप 16GB रैम और 512GB SSD ऑप्शन में उपलब्ध है। यह Windows 10 और Ms Office 2019 के साथ आता है। इसका वजन लगभग 1.41 किलोग्राम है और यह फास्ट चार्जिंग और फिंगरप्रिंट रीडर के लिए सपोर्ट के साथ आता है। यूजर्स Windows 11 में भी अपग्रेड कर सकेंगे।

HP 14 (2021) 11th जेनरेशन का Intel Core i3 लैपटॉप अमेज़न पर 41,990 रुपये में लिस्ट हुआ है। आप कूपन बटन पर टिक करके इस प्रोडक्ट पर 451 रुपये की एडिशनल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। लैपटॉप बिल्ट-इन एलेक्सा, 8GB रैम और 256GB SSD के साथ आता है। इसमें 14 इंच की FHD स्क्रीन है। यह Windows 10 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 के साथ पहले से इंस्टॉल आता है। इस प्रोडक्ट के साथ, आप Windows 11 में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

Lenovo IdeaPad Slim 5 लैपटॉप भी शेल पर है, जो 11वीं पीढ़ी के Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है। यह पहले से इंस्टॉल Windows 10 और MS ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 के साथ आता है। इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर, एक 15.6-इंच FHD IPS डिस्प्ले और डॉल्बी ऑडियो स्पीकर हैं। दूसरे लैपटॉप की तरह इससे भी आप Windows 11 में अपग्रेड कर पाएंगे। Lenovo IdeaPad Slim 5 लैपटॉप 66,990 रुपये में उपलब्ध है।

Dell 14 (2021) Thin & Light Core i3-1005G1 लैपटॉप को 39,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। कीमत के लिए, आपको 4GB रैम और 1TB HDD + 256GB SSD मिलता है। इसमें 14 इंच का FHD एंटी-ग्लेयर LED बैकलाइट नैरो बॉर्डर WVA डिस्प्ले है। यह 10th जनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर से संचालित है।

अमेज़न  Sony’s WI-C200 वायरलेस इन-ईयर हेडफ़ोन को भी 1,799 रुपये में सेल रहा है। कंपनी के अनुसार इन-ईयर हेडफ़ोन 15 घंटे तक प्लेबैक देगा। यहां तक कि यह अपग्रेडेड क्विक चार्ज फंक्शन के साथ आता है।

HP DeskJet 2138 भी बिक्री पर है और अमेज़न इसे 5,498 रुपये में सेल कर रहा है। यह एक कलर प्रिंटर है, जिसमें कॉपी और स्कैन जैसे फीचर्स भी हैं। इसी के साथ, Logitech MK215 वायरलेस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो को 1,295 रुपये में खरीदा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.