Move to Jagran APP

इस कंपनी का स्मार्टफोन लेना हो सकता है खतरनाक, फोन में पहले से मौजूद है वायरस

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कंपनी के कुछ स्मार्टफोन में पहले से ही वायरस मौजूद हैं। इसमें वायरस प्री-इंस्टॉल्ड ही आए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 04:27 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 05:56 PM (IST)
इस कंपनी का स्मार्टफोन लेना हो सकता है खतरनाक, फोन में पहले से मौजूद है वायरस
इस कंपनी का स्मार्टफोन लेना हो सकता है खतरनाक, फोन में पहले से मौजूद है वायरस

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन डाटा लीक होने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। इनमें स्मार्टफोन्स काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्मार्टफोन्स से डाटा लीक होने से यूजर्स काफी परेशान हैं। किसी भी यूजर की पहली प्राथमिकता उसका फोन या ऑनलाइन सेव निजी जानकारी होती है। अगर यह लीक हो जाए तो यूजर की निजता को खतरा पहुंच सकता है। अब एक और खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि एक ऐसा स्मार्टफोन है जिससे यूजर्स की जानकारी को खतरा है। यानी उस स्मार्टफोन में पहले से ही वायरस मौजूद है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Alcatel के कुछ स्मार्टफोन में पहले से ही वायरस मौजूद हैं। इसमें वायरस प्री-इंस्टॉल्ड ही आए हैं।

loksabha election banner

पढ़ें रिपोर्ट:

एक अंग्रेजी वेबसाइट ZDNet की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Alcatel के स्मार्टफोन्स में Weather Forecast - World Weather Accurate Radar नाम की ऐप प्री-इंस्टॉल्ड है। यह ऐप मालवेयर है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक सिक्योरिटी एजेंसी की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक Alcatel के Pixi 4 और Alcatel A3 Max जैसे सीरीज के स्मार्टफओन्स में यह आप मौजूद है। इस ऐप को TCL ने बनाया है।

Upstream की Secure-D की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऐप के जरिए स्मार्टफोन से यूजर की लोकेशन, IMEI नंबर और ई-मेल आईडी जैसी जानकारियां लीक होती हैं। यह जानकारी TCL तक पहुंचाई जाती है। आपको बता दें कि इस ऐप से सबसे ज्यादा ब्राजील, कुवैत और अफ्रीकी देश काफी प्रभावित है। हालांकि, इस ऐप को अब गूगल प्ले-स्टोर से हटा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A7 और Galaxy A9 की कीमत हुई 3000 रुपये तक कम, जानें नई कीमत

Flipkart Nokia Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 17501 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

Huawei Holiday Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 15000 रुपये तक का डिस्काउंट, पढ़ें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.