Move to Jagran APP

डाटा स्पीड और नेटवर्क का विजेता बना Airtel, सात में से चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

वैसे स्पीड और नेटवर्क के मामले में Airtel बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स के मुकाबले काफी आगे है और इस बात की पुष्टि हाल ही में आई ओपन सिग्नल रिपोर्ट 2020 (OSR) से होती है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2020 12:06 PM (IST)Updated: Mon, 11 May 2020 02:44 PM (IST)
डाटा स्पीड और नेटवर्क का विजेता बना Airtel, सात में से चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
डाटा स्पीड और नेटवर्क का विजेता बना Airtel, सात में से चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। स्मार्टफोन की वजह से हमारी जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है। रिचार्ज, बिल का पेमेंट, पैसे के लेन-देन, शॉपिंग और न जाने कितने कामों में यह हमारी मदद करता है। लेकिन एक स्मार्टफोन और उसके फीचर्स सबसे ज्यादा आनंद तब देते हैं जब हम इस पर क्रिकेट, वेब सीरीज, शोज, फिल्में आदि देखते हैं। बशर्ते नेटवर्क के साथ डाटा स्पीड अच्छी हो।

loksabha election banner

वैसे स्पीड और नेटवर्क के मामले में Airtel, बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स के मुकाबले काफी आगे है और इस बात की पुष्टि हाल ही में आई ओपन सिग्नल रिपोर्ट 2020 (OSR) से होती है। बात चाहे बेस्ट वीडियो एक्सपीरियंस की हो या फिर वॉयस ऐप एक्सपीरियंस, डाउनलोड स्पीड और लेटेंसी एक्सपीरियंस की, Airtel ने एक लीडर के रूप में खुद को साबित किया है। आइए इस बार की ओपन सिग्नल रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

बेस्ट वीडियो एक्सपीरियंस नेटवर्क के लिए Airtel को मिला अवॉर्ड

स्मार्टफोन पर ऑनलाइन वीडियो देखना एक ट्रेंड ही नहीं बल्कि एक जरुरत बन चुका है। इस लॉकडाउन के दौरान YouTube, हॉटस्टार और अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ने सबका मन बहला रखा है। टीवी शोज की शूटिंग बंद होने के बाद वेब सीरीज और ऑनलाइन मूवीज की लोकप्रियता और भी बढ़ गयी है। SHE, Lion King, जमतारा, हसमुख लोग देखना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ साथ ऐतिहासिक और धार्मिक शोज जैसे महाभारत और रामायण भी बहुत स्ट्रीम किए जा रहे हैं। लेकिन इन सब शोज का मज़ा बिना  किसी रुकावट के लेने के लिए एक मजबूत नेटवर्क का होना बहुत ही जरूरी है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन वीडियो एक्सपीरियंस देने के मामले में Airtel नंबर वन है। क्योंकि इसने राष्ट्रीय स्तर पर एक भरोसेमंद नेटवर्क के रूप में यूजर्स को लगातार और बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस दिया है। इस रिपोर्ट में Airtel ने Fair (40-55) से Good (55-65) रेटिंग की ओर छलांग लगाई है और मार्केट लीडर के रूप में खुद को स्थापित किया।

वॉयस ऐप एक्सपीरियंस का लीडर

वॉयस ऐप एक्सपीरियंस अवार्ड के लिए चार प्रमुख ऑपरेटरों के बीच टक्कर हुई। लेकिन Airtel 75.5 अंकों के साथ एक भरोसेमंद ऑपरेटर के रूप में उभरा और Acceptable की रेटिंग हासिल की। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स को Airtel के नेटवर्क पर वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप आदि जैसे OTT वॉयस सर्विस का उपयोग करते हुए शानदार अनुभव मिला। हालांकि ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में वॉयस ऐप एक्सपीरियंस के मामले में दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों की रेटिंग संतोषजनक नहीं थी।

डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस में भी बेहतर

 

इंतज़ार करना किसी को भी पसंद नहीं और जब बात हो फ़ोन पर डाउनलोड होते ऐप के लिए वेट करना, तो लोग और भी जल्दी बेताब हो जाते हैं। क्यूंकि लॉकडाउन के दौरान हमारा स्मार्टफोन बाकी की दुनिया से हमे जोड़े रखता है। यही कारण है कि चाहे वह नई गेम हो जो हमारे सारे दोस्त खेल रहे हैं या फिल्म या कोई नया ऐप, कुछ भी डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पसंद नहीं करते।

Airtel ने 10.1 Mbps की एवरेज स्पीड के साथ अपने यूजर्स को 4G डाउनलोड स्पीड देकर इस फ़िज़ूल के इंतज़ार से बचाया है। यूजर्स ने माना कि डाउनलोड स्पीड का जो एक्सपीरियंस Airtel देता है बाकी कंपनियां वो एक्सपीरियंस नहीं दे पाती। इससे पहले अक्टूबर 2019 में रिलीज की गई ओपन सिग्नल रिपोर्ट में भी Airtel बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स से आगे रहा।

लेटेंसी एक्सपीरियंस का नया विजेता

आपने नोटिस किया होगा की आप कभी अपने दोस्तों के साथ PUBG खेल रहे होते हैं और हालांकि अपने फ़ोन पर आप सामने वाले को शूट कर रहे होते हैं लेकिन आपको थोड़ी देर बाद पता चलता है की असल में आपकी गेम खत्म हो गई है। यह हाई लेटेंसी की वजह से होता है। यूजर्स द्वारा लिया गया एक्शन और उस एक्शन के लिए वेब एप्लिकेशन ने प्रतिक्रिया देने में कितना समय लिया, उसे लेटेंसी कहते हैं। मतलब बेस्ट लेटेंसी वही है जो कम समय में रेसपोन्स दे। यूजर्स को अच्छा लेटेंसी एक्सपीरियंस देकर Airtel एक नए विजेता के तौर पर उभरा है। इसे भारत में पहली बार लेटेंसी एक्सपीरियंस अवॉर्ड मिला है। पिछले छह महीनों में Airtel के यूजर्स का रिस्पांस टाइम 3.1ms से कम हो गया है, यही वजह है कि Airtel को यह अवॉर्ड मिला है।

जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए हाई डाटा स्पीड सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि बिना इसके आपका स्मार्टफोन ‘स्मार्ट’ नहीं हो सकता। आप न तो अच्छे से ऑनलाइन वीडियो एक्सपीरियंस ले पाते हैं और न ही OTT वॉयस सर्विस का फायदा उठा पाते हैं। अपने फोन को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए एक अच्छे और भरोसेमंद नेटवर्क का होना बहुत ही जरूरी है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के बाद Airtel ने साबित कर दिया है कि नेटवर्क वही अच्छा जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय यूजर्स को संतुष्टि दे।

Note - This is Brand Desk content


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.