Move to Jagran APP

Airtel की VoWiFi देगी फ्री कॉलिंग और नेटवर्क प्रॉबलम से छुटकारा

Airtel ने लॉन्च किया VoWiFi ग्राहकों को मिलेगा फ्री वाई-फाई कॉलिंग और मैसेज का फायदा वो सब कुछ जो आप Airtel की VoWiFi के बारे में जानना चाहते हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 06:54 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 11:54 PM (IST)
Airtel की VoWiFi देगी फ्री कॉलिंग और नेटवर्क प्रॉबलम से छुटकारा
Airtel की VoWiFi देगी फ्री कॉलिंग और नेटवर्क प्रॉबलम से छुटकारा

loksabha election banner

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel की ताज़ा तरीन VoWiFi सर्विस के बारे में अब तक तो आप सुन ही चुके होंगे। लगे हाथों आपको ये भी बता दें कि Airtel देश का पहला मोबाइल ऑपरेटर है जिसने भारत में VoWiFi सर्विस लॉन्च की है। लेकिन Airtel की VoWiFi सेवा है क्या? आइए जानते हैं वो सब कुछ जो आप जानना चाहेंगे Airtel की VoWiFi सर्विस, उसके फायदे और उसके काम करने के तरीके के बारे में।

क्या है Airtel VoWiFi?

VoWiFi का मतलब है वॉइस ओवर वाई-फाई। यानि ऐसी सर्विस जिसके ज़रिये मोबाइल ग्राहक वाई-फाई की मदद से कॉल कर सकते हैं, वो भी फ्री में। साथ ही SMS और MMS भी रिसीव कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह आप सेल्यूलर नेटवर्क पर करते हैं। यानि अगर आपके फोन का नेटवर्क कभी ऊपर- नीचे हो जाए, तो भी आपकी कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं पडेगा! बशर्ते आप वाई-फाई की रेंज में हैं।

ये सर्विस कैसे काम करती है?

Airtel की VoWiFi सेवा आधारित है वाई-फाई पर। यानि ये सेवा इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि चाहे आप घर में हों या दफ्तर में, वाई-फाई स्पॉट के नजदीक रहें। अगर आपका फोन वाई-फाई कॉलिंग कम्पैटिबल है यानि उसमें वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन है, तो आप बड़े आराम से Airtel की VoWiFi सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं, जैसे कभी आपने नेटवर्क पर कॉल रिसीव की और बात करते हुए नेटवर्क कमज़ोर हो गया तो आपकी कॉल वाई-फाई पर स्विच हो जाएगी और डिस्कनेक्ट नहीं होगी। इसके लिए आपको VoLTE और WiFi दोनों स्विच ऑन रखने होंगे। या फिर अगर आप बात करते करते वाई-फाई रेंज से बाहर हो गये, तो आपकी कॉल सेल्युलर नेटवर्क पर स्विच हो जाएगी। यानि कॉल ड्रॉप और बैड नेटवर्क का सवाल ही नहीं। एक और बात ध्यान रखने वाली ये है कि ये सेवा VoLTE के साथ ही काम करेगी। ऐसे में अगर आपके पास पुराना फोन है या आपके फोन में वाई-फाई कॉल सपोर्ट नहीं है, तो आप इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते।

Airtel की VoWiFi सर्विस के इस्तेमाल के लिए किन चीजों की जरूरत होगी-

Airtel की VoWiFi सर्विस के लिए जिन चीजों की जरूरत है उनमें शामिल हैं-

• वाई-फाई राउटर और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन

• स्मार्टफोन जो वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करे

• लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा

• सेटिंग में जाकर वाई-फाई कॉलिंग स्विच ऑन करना होगा

• बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए VoLTE और WiFi दोनों स्विच ऑन रखें

क्या इस सर्विस के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देना होगा?

बिल्कुल नहीं। इसके लिए कोई अलग से चार्ज आपको नहीं देना होगा। यही नहीं आप रोमिंग में भी इस सुविधा की मदद से बिल्कुल फ्री में कॉल्स कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेशनल कॉल्स और रोमिंग के लिए आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी।

क्या ये सर्विस सभी ब्रॉडबैंड और फोन पर काम करेगी?

फिलहाल Airtel की VoWiFi सेवा केवल वो ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास Airtel का सिमकार्ड और Airtel एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड है। कंपनी जल्द ही सभी वाई-फाई और हॉटस्पॉट पर इस सेवा को उपलब्ध कराएगी। लेकिन Airtel का सिमकार्ड आपके पास होना ज़रूरी है। और जहां तक फोन का सवाल है- फिलहाल ये सर्विस एप्पल, सैमसंग, वन प्लस और शाओमी के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन जो कि वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं, पर इस्तेमाल की जा सकती है। आपका फोन वाई-फाई कॉल को सपोर्ट करता है या नहीं ये जानने के लिए आप www।airtel।in/wifi-calling पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इनडोर नेटवर्क प्रॉब्लम- अब बिल्कुल नहीं होगी

Airtel की VoWiFi सर्विस अपने आप में एक बेहतरीन टेक्नॉलजी है क्योंकि इसकी मदद से अब इनडोर नेटवर्क प्रॉबलम्स को लगभग खत्म किया जा सकता है। घरों और दफ्तरों में अक्सर खराब नेटवर्क की समस्या पेश आती है। ऐसे में वाई-फाई पर कॉल करने और रिसीव करने की ये सुविधा बेसमेंट और भीड़ भाड़ भरी जगहों पर नेटवर्क की दिक्कत को दूर करने में मददगार साबित होगी।

तो Airtel की VoWiFi के साथ तैयार हो जाइए मोबाइल टेक्नॉलजी के उस युग के लिए जहां लोग कहेंगे- नेटवर्क प्रॉब्लम - ये क्या होती है!

*This article is in partnership with JNM iCell.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.