Move to Jagran APP

Airtel All in One Plan: 1,899 रुपये में मिल रहे ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच प्लान, पढ़ें बेनिफिट्स

इस लॉकडाउन की स्थिति में आज जब हर किसी को डाटा समेत अन्य सर्विसेज की आवश्यकता है ऐसे में Airtel Home प्लान यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। फोटो साभार Airtel

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 12:17 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 12:26 PM (IST)
Airtel All in One Plan: 1,899 रुपये में मिल रहे ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच प्लान, पढ़ें बेनिफिट्स
Airtel All in One Plan: 1,899 रुपये में मिल रहे ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और डीटीएच प्लान, पढ़ें बेनिफिट्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने सभी कंपनियों को टक्कर देते हुए एक नया ऑल इन वन प्लान पेश किया है। इसे Airtel Home प्लान भी कहा जा रहा है। इस लॉकडाउन की स्थिति में आज जब हर किसी को लोगों से कनेक्टेड रहने और वर्क फ्रॉम होम के लिए डाटा समेत अन्य सर्विसेज की आवश्यकता है ऐसे में Airtel Home प्लान, यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर Airtel Home के प्लान्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसके तहत तीन प्लान्स पेश किए हैं। इनमें पहला प्लान 899 रुपये का है जिसमें DTH और पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। वहीं, दूसरा 1,399 रुपये का है जिसमें फाइबर और पोस्टपेड प्लान शामिल है। वहीं, तीसरा 1,899 रुपये का है जिसमें सभी प्लान्स सम्मिलित किए गए हैं।

loksabha election banner

Airtel All in One Plan की डिटेल्स: इसे अगर इस पूरे प्लान की ओरिजनल कीमत की बात करें तो यह 2,720 रुपये है। लेकिन इसे 30 फीसद 821 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में इस प्लान की कीमत यूजर्स के लिए 1,899 रुपये रह जाती है। इसमें 4 सर्विसेज दी जा रही हैं। इसके अंतर्गत पहला ब्रॉडबैंड प्लान है। इसकी कीमत 1,399 रुपये है। इसमें यूजर्स को 500 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 100 एमबीपीएस तक की स्पीड भी दी जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इसमें उपलब्ध कराई गई है।

वहीं, डीटीएच की बात करें तो इसमें 140 एसडी/एचडी चैनल्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसकी कीमत 500 रुपये है। वहीं, तीन पोस्टपेड कनेक्शन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पहले प्लान की कीमत 499 रुपये है। इसमें यूजर्स को 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। वहीं, बाकी के दो कनेक्शन्स की कीमत 199 रुपये (प्रत्येक) है। इसमें 10 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इस प्लान को मौजूदा प्लान्स को कम्बाइन कर या फिर नई Airtel Home सर्विस लेकर भी एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसके साथ ही Amazon Prime (999 रुपये) का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए, Airtel Xstream और ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रति महीने फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही फ्री वाई-फाई राउटर और Airtel Xstream Box भी दिया जा रहा है।

इस पोर्टफोलियो में दूसरा प्लान 1,399 रुपये का है। इसमें फाइबर और पोस्टपेड प्लान उपलब्ध कराया गया है। इसमें यूजर्स को ब्रॉडबैंड यूजर्स (1,399 रुपये) को 500 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 100 एमबीपीएस तक की स्पीड भी दी जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इसमें उपलब्ध कराई गई है। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स (499 रुपये) को 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इसके साथ एक ही एड-ऑन कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें 10 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 199 रुपये है। अगर ओरिजनल कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह 2,097 रुपये होता है। लेकिन इस पर 698 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस प्लान को 1,399 रुपये में लिया जा सकता है।

इस पोर्टफोलियो में तीसरा प्लान 899 रुपये का है। इसमें डीटीएच और पोस्टपेड प्लान उपलब्ध कराया गया है। इसमें यूजर्स को डीटीएच यूजर्स (413 रुपये) को इसमें 140 एसडी/एचडी चैनल्स उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही पोस्टपेड यूजर्स (499 रुपये) को 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इसके साथ एक ही एड-ऑन कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें 10 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 199 रुपये है। अगर ओरिजनल कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह 1,111 रुपये होता है। लेकिन इस पर 149 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस प्लान को 899 रुपये में लिया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.