Move to Jagran APP

ACT Stream TV 4K सेट-टॉप बॉक्स 200 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध

ACT stream TV 4k सेट-टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स अपने टीवी पर कई OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Netflix Amazon Prime Hotstar Zee5 आदि को एक्सेस कर सकते हैं। (फोटो- ACT fibernet)

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 01:15 PM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 01:16 PM (IST)
ACT Stream TV 4K सेट-टॉप बॉक्स 200 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध
ACT Stream TV 4K सेट-टॉप बॉक्स 200 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर ACT Fibernet ने पिछले साल अपने एंड्रॉइड टीवी पर आधारित ACT Stream TV 4K सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च किया था। इसे 4,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके जरिए यूजर्स अपने टीवी पर कई OTT प्लेटफॉर्म्स, जैसे कि Netflix, Amazon Prime, Hotstar, Zee5 आदि को एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी इसके साथ अतिरिक्त 100GB डाटा भी ऑफर कर रही है, जो कि 31 अगस्त 2020 तक अवेल की जा सकती है।

loksabha election banner

कंपनी ने अब इस सेट-टॉप बॉक्स के लिए रेंटल स्कीम लॉन्च किया है। इसके लिए दो तरह की रेंटल स्कीम लॉन्च की गई है। पहले में यूजर्स को 200 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा। जबकि, दूसरे स्कीम में यूजर्स को 1,000 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा। मंथली रेंटल लेने के लिए यूजर्स को 1,000 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट अलग से भुगतान करना होगा, जिसे सेट-टॉप बॉक्स को लौटाते ही यूजर्स को वापस कर दिया जाएगा। आइए, जानते हैं इन दोनों रेंटल प्लान्स के बारे में...

200 रुपये वाला रेंटल प्लान

इस मंथली प्लान में यूजर्स को हर महीने 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें यूजर्स को 100 से ज्यादा लाइव टीवी और 100GB कॉम्प्लिमेंटरी डाटा ऑफर किया जाता है। इस रेंटल प्लान को अवेल करने के लिए यूजर्स के पास ACT Fibernet ब्रॉडबैंड करनेक्शन होना जरूरी है।

1,000 रुपये वाला रेंटल प्लान

इस मंथली प्लान में यूजर्स को 6 महीने के लिए हर महीने 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें भी यूजर्स को 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 100GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है।

ACT Stream TV 4K सेट-टॉप बॉक्स को यूजर्स वन टाइम परचेज के साथ खरीद भी सकते हैं। ये केवल ACT Fibernet यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सर्विस बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोयम्बटूर, इलूरु, गूंटूर, जयपुर, काकिनाडा, लखनऊ, मदुरै, नैल्लूर, राजमूंद्री, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और वारंगल में उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.