Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Vivo T3x 5G की पहली सेल आज, मिलेगा दमदार डिस्काउंट और ऑफर

वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Vivo T3x 5G लॉन्च किया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को खरीद सकते हैं। Vivo T3x 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को 13499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। हालांकि नया वीवो फोन तीन वेरिएंट में लाया गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 24 Apr 2024 09:10 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:10 AM (IST)
Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, चेक करें डिटेल्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Vivo T3x 5G फोन लॉन्च किया है।

loksabha election banner

इसी कड़ी में आज यानी 24 अप्रैल 2024 को वीवो फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। अगर आप भी एक बड़ी बैटरी फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वीवो फोन की सेल डिटेल्स चेक कर सकते हैं-

Vivo T3x 5G की कीमत

Vivo T3x 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को 13499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। हालांकि, नया वीवो फोन तीन वेरिएंट में लाया गया है-

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 16499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

डिस्काउंट के बाद कितनी होगी कीमत

दरअसल, वीवो फोन के बेस वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। हालांकि, 6GB+128GB वेरिएंट और 8GB+128GB वेरिएंट को को 1500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है-

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 12499 रुपये में खरीद सकेंगे।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये में खरीद सकेंगे।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Moto G64 5G vs Vivo T3x 5G: 6000mAh बैटरी से लैस दोनों फोन, कौन-सा ज्यादा दमदार

कब लाइव होगी सेल

वीवो फोन की पहली सेल 24 अप्रैल, दोपहर 12 बजे लाइव होगी। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी। फोन को Celestial Green और Crimson Bliss में खरीद सकेंगे।

Vivo T3x 5G स्पेक्स

प्रोसेसर- वीवो फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। 

डिस्प्ले- वीवो फोन 6.72 इंच, 2408 × 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज - Vivo T3x 5G फोन LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- वीवो फोन 6000mAh बैटरी और 44W चार्जिंग स्पीड के साथ आता है।

कैमरा- वीवो का नया फोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

ओएस- नया वीवो फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर रन करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.