Move to Jagran APP

इन 5 Top End स्मार्टफोन्स के हो जाएंगे आप दीवाने, मार्च 2017 के होंगे बेस्ट हैंडसेट

हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो MWC के दौरान लॉन्च किए जाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 03:49 PM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2017 01:00 PM (IST)
इन 5 Top End स्मार्टफोन्स के हो जाएंगे आप दीवाने, मार्च 2017 के होंगे बेस्ट हैंडसेट
इन 5 Top End स्मार्टफोन्स के हो जाएंगे आप दीवाने, मार्च 2017 के होंगे बेस्ट हैंडसेट

नई दिल्ली। नई तकनीक से लैस स्मार्टफोन हर किसी को पसंद होता है। कई लोग फोन के बजट पर ध्यान न देकर, उसकी तकनीक पर ध्यान देते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं, तो मोबाइल वर्ल्ड कॉंन्ग्रेस यानि MWC 2017 आपके लिए कई तोहफे लाने जा रहा है। दरअसल, MWC के दौरान में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो MWC के दौरान लॉन्च किए जाएंगे।

loksabha election banner

BlackBerry DTEK70: ब्लैकबैरी इस दौरान DTEK70 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगी। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस होगा। इसमें 4.5 इंच का डुअल कर्व्ड डिस्पले दिया गया होगा। साथ ही 18एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।

Huawei P10: खबरों की मानें तो यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा। साथ ही 5.2 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। यह फोन किरिन 960 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 3100 एमएएच बैटरी समेत 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने की भी उम्मीद है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की भी संभावना है।


LG G6: यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें कि एलजी जी5 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। बॉर्डर न होने के चलते, फोन की स्क्रीन टूटने का खतरा भी रहेगा। बॉर्डर वाली स्क्रीन स्मार्टफोन के मुकाबले इसे ज्यादा सावधानी से इस्तेमाल करने की जरुरत है।

Nokia P1: फोन में 5.3 इंच का फुल एचडी या क्यूएचडी डिस्पले दिया गया होगा, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटकेशन दिया गया होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 22.6 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया होगा। यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP57 सर्टिफाइड होगा। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटीग्रेटेड हो सकता है।


ZTE Gigabit Phone: यह स्मार्टफोन 360 डिग्री पैनोरैमिक वर्चुअल रियलिटी वीडियो, 4के वीडियो, अल्ट्रा हाई-फाइ म्यूजिक प्ले करने और इंस्टेंट क्लाउड स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं, बताया जा रहा है कि इस फोन की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 1जीबीपीएस होगी।

यह भी पढ़े,

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, आइडिया और वोडफोन अपने डाटा प्लान्स में कर सकते हैं भारी कटौती

साइबर अटैक से सुरक्षित रहने के लिए सरकार मुफ्त में उपलब्ध कराएगी ANTIVIRUS

वोडाफोन ने जियो के खिलाफ दायर की याचिका, नियम उल्लंघन का लगाया आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.