Move to Jagran APP

आपका स्मार्टफोन वाई-फाई के किस वर्जन को करता है सपोर्ट, जानें इसके फायदे और नुकसान

Phone Buying Tips and Tricks क्या आपको मालूम है कि आखिर आपका फोन वाई-फाई के किस वर्जन को सपोर्ट करता है। अगर नहीं तो जान लीजिए क्योंकि वाई-फाई वर्जन इंटरनेट स्पीड पर सीधा असर डालता है। गेमिंग के दौरान इसका इस्तेमाल ज्यादा अहम रहता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 13 Apr 2022 11:39 AM (IST)Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:15 AM (IST)
आपका स्मार्टफोन वाई-फाई के किस वर्जन को करता है सपोर्ट, जानें इसके फायदे और नुकसान
Photo Credit - WiFi Type in India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त ज्यादातर लोग वाई-फाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। जबकि वाई-फाई फोन के लिए बेहद जरूरी होता है। शायद कम लोगों को ही मालूम होता है कि वाई-फाई कई तरह के होते हैं, जो आपके फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर सीधा असर डालते हैं। मतलब अगर फोन में पुराने जनरेशन का वाई-फाई मौजूद है, तो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, भले ही आपका स्मार्टफोन नया क्यों ना हो? हाई स्पीड इंटरनेट के बावजूद पुराने जनरेशन वाई-फाई की वजह से कम स्पीड मिलती है। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने वक्त जरूर ध्यान देना चाहिए कि आखिर आपके स्मार्टफोन में कहीं पुराने वर्जन वाला वाई-फाई मौजूद तो नहीं है?

loksabha election banner

साधारण शब्दों में कहें, तो वाई-फाई आपके कवरेज एरिया और स्पीड तय करता है। लेटेस्ट जनरेशन वाले वाई-फाई में ज्यादा कवरेज एरिया और ज्यादा स्पीड मिलती है।

किसने वाई-फाई का किया आविष्कार 

Wi-Fi एक पॉप्युलर वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है। WI-Fi यानी वायरलेस फिडैलिटी.. Wi-Fi का आविष्कार साल 1991 में नीदरलैंड के एनसीआई कारपोरेशन/AT&T ने किया था। वाई-फाई के लिए तीन चीज जरूरी होती है, इसमें रेडियो सिग्नल, एंटीना और राउर शामिल होते हैं। रेडिवो वेव वाई-फाई नेटवर्क के लिए बेहद जरूरी हिस्सा होता है। कंप्यूटर और सेलफोन वाई-फाई कार्ड के साथ आते हैं।

कितने तरह के होते हैं वाई-फाई

पहली बार साल 1997 में वाई-फाई में IEEE(इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) की तरफ से Institute of Electrical and Electronics Engineers) वाई-फाई को पेश किया गया था. उस वक्त इसे 802.11a नाम से पेश किया गया था।

Wi-FI 1

साल 1999

1st जनरेशन (802.11b)

स्पीड - 11Mbps

फ्रिक्वेंसी - 5 GHz

Wi-Fi 2

2nd जनरेशन (802.11a)

साल 1999

स्पीड - 54Mbps

फ्रिक्वेंसी - 2.4 GHz

Wi-Fi 3

3rd जनरेशन (802.11g)

साल 2003

स्पीड - 54Mbps

फ्रिक्वेंसी - 2.4GHz

Wi-Fi 4

4th जनरेशन (802.11n)

साल 2009

स्पीड - 300+Mbps

फ्रिक्वेंसी - 2.4GHz और 5GHz

Wi-Fi 5

5th जनरेशन (802.11ac)

साल 2014

स्पीड - 1.3 Gbps

फ्रिक्वेंसी - 5GHz

Wi-Fi 6

6th जनरेशन (802.11ax)

साल 2018

स्पीड - 10 से 12Gbps

फ्रिक्वेंसी - 2.4 GHz और 5GHz

Wi-Fi 6E

साल - 2021

स्पीड - 12 से 17Gbps

फ्रिक्वेंसी -  2.4GHz, 5GHz, 6GHz


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.