Move to Jagran APP

WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए इस तरह किसी से भी करें चैटिंग

WhatsApp Tips And Tricks अगर आप किसी व्यक्ति से बिना उसका नंबर किए WhatsApp पर बात करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप पूरी गाइड दे रहे हैं। फोटो साभार WhatsApp

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 09:41 AM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:19 AM (IST)
WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए इस तरह किसी से भी करें चैटिंग
WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए इस तरह किसी से भी करें चैटिंग

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp पर कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो यूजर्स के बेहद काम आते हैं। चाहें अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना हो या फिर किसी से वीडियो कॉलिंग करनी हो, किसी को डॉक्यूमेंट भेजना होगा या फिर स्टेटस अपडेट करना हो, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने की तरफ लगातार अग्रसर है। वैसे तो आपको WhatsApp के बारे में काफी कुछ पता होगा लेकिन फिर भी कई ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते हों। उदाहरण को तौर पर: क्या आप ये जानते हैं कि किसी का नंबर बिना सेव किए भी आप उसे मैसेस कैसे कर सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

prime article banner

जानें बिना नंबर सेव किए कैसे करें किसी से चैटिंग:

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर ब्राउजर खोलना होगा।

2. इसके बाद आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करना होगा। हालांकि, पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर: अगर नंबर 1234567890 है तो आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 डालना होगा। इसमें 91 कंट्री कोड है।

3. इस लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद आपको एंटर करना होगा। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा।

4. जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

5. आपको बता दें कि यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक के जरिए एक बार में केवल एक ही यूजर से बात की जा सकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.